धनबाद : जुमलेबाजी में न फंसें, इंडिया गठबंधन को दें समर्थन- कल्पना सारेन

इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा के समर्थन में निरसा में चुनावी सभा    Maithon : झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गबंधन) प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में रविवार को निरसा के रामकनाली कालीमंदिर परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : जुमलेबाजी में न फंसें, इंडिया गठबंधन को दें समर्थन- कल्पना सारेन

इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा के समर्थन में निरसा में चुनावी सभा   

Maithon : झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गबंधन) प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में रविवार को निरसा के रामकनाली कालीमंदिर परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है. इस बार केंद्र में इंडिया की सरकार बनेगी. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा- पीएम मोदी ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. लोगों से पूछा कि क्या 10 वर्षों में प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला, क्या उनके खाते में 15-15 लाख रुपये आए. काला धन देश में वापस तो नहीं आया, लेकिन देश के खरबों रुपए लेकर कई उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए. उन्होंने लोगों से जुमलेबाजी में न फंसकर चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने का जिक्र करते हुए कल्पना ने कहा कि हेमंत सोरेन के दिल में राज्य के दिलतों, आदिवासियों, गरीबों के लिए असीम स्नेह है. उनके विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की. उन्हें धरातल पर उतारा. इससे घबराकर भाजपा व मोदी सरकार ने उन्हें साजिश के तहत जेल में डाल दिया. लेकिन उन्हें नहीं पता कि झारखंड का एक-एक बच्चा हेमंत सोरेन बनाकर उभरेगा.

सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि पूरे धनबाद लोकसभा में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. यदि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो एक साल पेयजल समस्या का समाधान करूंगी. बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, झामुमो नेता अशोक मंडल, धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन,  तारापदो धीवर, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएन प्रसाद यादव, मन्नू आलम, काजल चक्रवर्ती, विनोद सिंह, नीलम मिश्रा, मदन महतो आदि ने भी विचार रखे.

यह भी पढ़ें :

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow