एक घंटे की आंधी-बारिश ने कई घंटे तक बिजली को किया ब्रेक

बारिश, तेज आंधी एवं थडरिंग के कारण एक घंटे बिजली रहा शटडाऊन, बारिश के बाद लोकल फॉल्ट ने बढ़ायी परेशानी Ranchi : दोपहर 2 बजे के बाद आयी तेज आंधी-थंडरिंग और बारिश ने शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित किया. इसके कारण घंटों रांची शहर की बिजली गुल रही. कई जगहों पर पेड़ों की डाल […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  6
एक घंटे की आंधी-बारिश ने कई घंटे तक बिजली को किया ब्रेक

बारिश, तेज आंधी एवं थडरिंग के कारण एक घंटे बिजली रहा शटडाऊन, बारिश के बाद लोकल फॉल्ट ने बढ़ायी परेशानी

Ranchi : दोपहर 2 बजे के बाद आयी तेज आंधी-थंडरिंग और बारिश ने शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित किया. इसके कारण घंटों रांची शहर की बिजली गुल रही. कई जगहों पर पेड़ों की डाल व पेड़ बिजली के तारों पर गिरने के कारण कई लाइन ब्रेक डाउन हुए. भारी बारिश ने बिजली खंभें के नीचे की मिट्टी को बहा ले गई. जिसके कारण सुरक्षात्मक कारणों से बड़े इलाके में बिजली बंद कर दी गई. तेज आंधी और थडरिंग के कारण सभी 44 सब स्टेशनों के 11 केवी 160 फीडरों को सुरक्षात्मक कारणों से बिजली बंद कर दी गई. इस वजह से आधे से एक घंटे पूरी रांची में बिजली नहीं रही. बारिश समाप्त होने के बाद बिजली बहाल की गई तो लोकल फॉल्ट के साथ बिजली की बड़ी समस्या आनी शुरू हो गई. जेबीवीएनएल द्वारा उसे दुरूस्त करने का काम शुरू किया गया. इसके कारण कई इलाकों में दो से तीन घंटे तक बिजली गुल रही और लोकल फॉल्ट के कारण देर शाम तक बिजली की आंख मिचौनी जारी रही.

कहां क्या हुआ

  • – सिरम टोली में तार बदलने को लेकर बारिश के बाद एक घंटे बिजली गुल रही. वहीं, बहुबाजार इलाके में फ्यूज उड़ने के कारण शाम साढ़े सात बजे तक कई मुहल्ले में बिजली नहीं रही. शाम तक कठर टोली, साहू टोली, बहुबाजार, मिशन कंपाउंड में बिजली की आंख मिचौनी होती रही.
  • – बरियातू स्थित चेशायर होम रोड में एक बड़ा पेड़ बिजली के तार पर गिर गया. बड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाकर वैकल्पिक स्रोत से शाम साढ़े पांच बजे के बाद बिजली बहाल की जा सकी.
  • – बांधगाड़ी अयोध्यापुरी में जलापूर्ति विभाग के द्वारा पाइप बिछाने को लेकर बिजली पोल के समीप खुदाई की गई थी. जिसके कारण भारी बारिश में पोल के नीचे की मिट्टी बह गई. पोल जमीन पर न गिरे इसके लिए क्रेन से सहारा देकर मिट्टी भरने क काम किया गया. तब तक सुरक्षात्मक कारणों से बड़े इलाके में बिजली बंद रखी गई. यहां शाम छह बजे के बाद बिजली बहाल हो पाई.
  • -डोरंडा डिवीजन के सभी फीडरों को एक घंटे के लिए सुरक्षात्मक कारणों से बिजली आपूर्ति बंद रखी गयी थी. यहां फ्यूज उड़ने की काफी शिकायत आई. हिनू इलाके में बिजली तार पर पेड़ गिर गया. इसके कारण बड़े इलाके में बारिश बाद भी ढाई से तीन घंटे बिजली बंद रही.
  • रांची सेंट्रल डिवीजन में सुरक्षात्मक कारणों से एक घंटे बिजली बंद रखी गई. बारिश के दौरान कडरू में पेड़ की डाल गिरने से लाइन पंचर हो गया. पुंदाग में भी पेड़ गिरने से घंटों बिजली बंद रही. रात आठ बजे बिजली बहाल हो पाई. हिंदीपीढ़ी में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने के कारण दो घंटे बंद रही बिजली. रांची ईस्ट डिविजन में वज्रपात के कारण एक घंटे बिजली बंद रखी गई.

इसे भी पढ़ें : इरफान और भानू के बीच तकरार : भानू ने कहा- अपने डायनेमिक नेता की तुलना अपने अल्लाह से कर के देखो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow