बालिका गृह में यौन शोषणः भाजपा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Ranchi: पलामू जिले में स्थित बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस गंभीर घटना को राज्य के तंत्र और प्रशासन की विफलता करार दिया है. कहा है कि बालिका गृह में उन बच्चियों को रखा जाता है, […]

Dec 2, 2024 - 05:30
 0  1
बालिका गृह में यौन शोषणः भाजपा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Ranchi: पलामू जिले में स्थित बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस गंभीर घटना को राज्य के तंत्र और प्रशासन की विफलता करार दिया है. कहा है कि बालिका गृह में उन बच्चियों को रखा जाता है, जो पहले ही यौन अपराधों का शिकार हो चुकी होती हैं. सरकार का उद्देश्य उन्हें वहां सुरक्षित वातावरण देना होता है. लेकिन अगर वही स्थान अपराध का केंद्र बनता है, तो यह स्पष्ट है कि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि बालिका गृह में बच्चियों पर अधिकारियों को खुश करने का दबाव बनाया जा रहा था. यह जानना जरूरी है कि ये अधिकारी कौन थे. यह मामला एक उच्च स्तरीय जांच का विषय है और इसकी जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए. यह घटना राज्य सरकार की बच्चों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता को उजागर करती है. उन्होंने कहा, “हाई कोर्ट के दबाव के बाद ही तीन साल पहले झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग का गठन किया गया। इसके बावजूद, पिछले एक साल से आयोग के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है, जो सरकार की लापरवाही को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें – सरकार ने ट्रेजरी के 2,812 करोड़ अपनी झोली में डाले, हिसाब मांगने पर साधी चुप्पी : बाबूलाल 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow