साहिबगंज जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट : माही स्पोर्ट्स येलो फाइनल में पहुंचा

Sahibganj : साहिबगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल शनिवार को खेला गया. माही स्पोर्ट्स येलो की टीम ने संत जेवियर स्कूल ए को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर स्कूल […]

Dec 8, 2024 - 05:30
 0  1
साहिबगंज जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट : माही स्पोर्ट्स येलो फाइनल में पहुंचा

Sahibganj : साहिबगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल शनिवार को खेला गया. माही स्पोर्ट्स येलो की टीम ने संत जेवियर स्कूल ए को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर स्कूल ए की टीम  ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए. आकाश दुबे ने 32, अनुराग साहिल ने नाबाद 57 व जुनैद परवेज़ ने 30 रनों की पारी खेली. माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज वमीक नईम ने 3, रौनक दुबे, अब्राहम शेख व उमर शेख ने 1-1 विकेट लिया.

जवाबी पारी खेलने उतरी माही स्पोर्ट्स येलो की टीम ने 25.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना कर मैच 7 विकेट से जीत लिया. आदित्य ज्ञान ने 20, वमीक नईम ने 49, तौसीफ ने 11, शोएब ने 32 व अब्राहम शेख ने 34 रन का योगदान दिया. संत जेवियर के गेंदबाज अमित राज, आकाश दुबे व अनुराग साहिल ने 1-1 विकेट लिए.  माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज वमीक नईम को मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिला. मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने उसे पुरस्कृत किया. मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमेटी के चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा, राकेश गुप्ता, डॉ तुफैल अहमद, अमित तिवारी, ग़ोपाल सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे. दूसरा सेमी फाइनल रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय व संत जोसेफ स्कूल के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : बोकारो : सघन वाहन जांच अभियान चलाएं : डीटीओ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow