गिरिडीह : संपन्न लोगों को चिह्नित कर उनका राशन कार्ड होगा रद्द- गावां बीडीओ
Gawan (Giridih) : गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभगार में पीडीएस दुकानों के डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में मार्केटिंग अफसर (एमओ) प्रदीप राम भी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि संपन्न लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिया है. ऐसे लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर करें. उन्होंने एमओ व […]

Gawan (Giridih) : गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभगार में पीडीएस दुकानों के डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में मार्केटिंग अफसर (एमओ) प्रदीप राम भी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि संपन्न लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिया है. ऐसे लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर करें. उन्होंने एमओ व डीलरों से कहा कि संपन्न कार्डधारियों को चिह्नित कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं, ताकि उनका कार्ड डिलिट कर गरीब लोगों का राशन कार्ड बनाया जा सके. सभी डीलर इस दिशा में तत्परता व ईमानदारी से काम करें. इस पर अमल नहीं करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
उन्होंने कहा कि वैसे परिवार जिनका कोई सदस्य आयकर, सेवाकर, व्यावसायिक कर, जीएसटी आदि देता हो अथवा जिनके पास पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या दस एकड़ से अधिक असिंचित भूमि, जिनके पास चार पहिया वाहन हो, सरकारी नौकरी करते हैं या तीन से अधिक कमरों वाले पक्के मकान में रहते हैं, वैसे लोगों को चिह्नि करना है. बैठक में धीरज कुमार, बृजनन्दन साव, बिनोद पांडेय, गंगा यादव, मनीष कुमार समेत अन्य डीलर उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : 670 दिनों से विरोधः जहां शुरु होनी है अडानी कोल परियोजना, ग्रामीणों ने वहां बना दिया शिव मंदिर
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






