चांडिल : कपाली में हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Dilip Kumar Chandil (Saraikela) : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के हांसाडुंगरी फातिमा मस्जिद के पास दो दिसंबर को मिले शव मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृत व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर की भालूबासा टीचर्स कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह (39 वर्ष) के रूप में की गई. हत्या […]
Dilip Kumar
Chandil (Saraikela) : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के हांसाडुंगरी फातिमा मस्जिद के पास दो दिसंबर को मिले शव मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृत व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर की भालूबासा टीचर्स कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह (39 वर्ष) के रूप में की गई. हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शमशाद अंसारी, मो. सारिक व शमसुद्दीन मोमीन है. तीनों कपाली के रहने वाले हैं. पुलिस ने शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, संदीप कुमार भुइयांडीह में लेडिज कार्नर दुकान चलाता था. वह मानगो, आजादनगर व कपाली क्षेत्र में कई वर्षों से कलेक्शन एजेंट का काम भी करता था. घटना के बाद संदीप कुमार के बडे भाई प्रदीप सिंह के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ चांडिल, कपाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
मामले के उद्भेदन के लिए सरायकेला खरसावां के एसपी ने चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की थी. टीम ने अनुसंधान करते हुए मानवीय व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्वेदन किया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : विस सत्र को लेकर नए विधानसभा परिसर के 200 मीटर परिधि में धारा 163 लागू
What's Your Reaction?