हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को मनेगा थाना दिवस II समेत बोकारो की 2 खबरें

डीसी ने जारी किया पत्र, भूमि संबंधी मामले निबटाए जाएंगे Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. ज्यादातर लोग भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे थे. जनता दरबार में यह बात सामने आई कि अंचल व थाना स्तर पर जमीन से संबंधित […]

Jun 12, 2024 - 05:30
 0  5
हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को मनेगा थाना दिवस II समेत बोकारो की 2 खबरें

डीसी ने जारी किया पत्र, भूमि संबंधी मामले निबटाए जाएंगे

Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. ज्यादातर लोग भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे थे. जनता दरबार में यह बात सामने आई कि अंचल व थाना स्तर पर जमीन से संबंधित मामलों में कार्रवाई नहीं होती है. डीसी ने इसे गंभीरता से लेते प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को थाना दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया. इस दिन सीओ व थाना प्रभारी की मौजूदगी में जमीन से संबंधित मामले निबटाए जाएंगे. डीसी ने इस बाबत एसडीओ, जिला भूमि उप समाहर्ता, सभी सीओ व थाना प्रभारियों को पत्र जारी किया  है. थाना दिवस पर संबंधित अंचल के सभी भूमि विवाद, सरकारी भूमि पर कब्जा, तालाबों पर कब्जा, अवैध अतिक्रमण आदि की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. डीसी ने उस दिन रात 8 बजे तक शिकायतों व निष्पादन की रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.

विशेष शिविर में आए 1336 आवेदन, 143 का हुआ निष्पादन

Bokaro : बोकारो जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मंगलवार को सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आधार मैपिंग, बैंक केवाईसी, केसीसी, कृषि, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं से संबंधित  आवेदन प्राप्त हुए. सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 1336 लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए. इसमें गोमिया प्रखंड से आए 136 आवेदनों में से 78 का निष्पादन किया गया है. उसी तरह जरीडीह प्रखंड में 218, कसमार में 68, बेरमो में 148, पेटरवार में 337, नावाडीह में 236, चास में 114 व चंद्रपुरा प्रखंड में 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन व चिरकुंडा की दो लाख आबादी को दूसरे दिन भी नहीं मिला पानी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow