कोडरमा-गया रेलखंड पर बम पाए जाने की खबर!

Koderma: धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम और बसकटवा के बीच केन बम पाए जाने खबर सामने आई है. एक टिफिन नुमा संदिग्ध वस्तु को लोगों ने वहां देखा है. आशंका जताई जा रही है कि वह टिफिन बम है. मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और […]

Jun 12, 2024 - 05:30
 0  5
कोडरमा-गया रेलखंड पर बम पाए जाने की खबर!
बम
Koderma: धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम और बसकटवा के बीच केन बम पाए जाने खबर सामने आई है. एक टिफिन नुमा संदिग्ध वस्तु को लोगों ने वहां देखा है. आशंका जताई जा रही है कि वह टिफिन बम है. मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी. रेल लाइन के किनारे बम पाए जाने की खबर से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आरपीएफ की टीम मौके पर जमी हुई हैं और किसी को भी कथित बम के पास जाने नहीं दिया जा रहा है. संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना बम स्क्वायड टीम को दे दी गई है. जिसके बाद वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इस मामले में कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी बम स्क्वायड टीम को दे दी गई है. उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत है. जानकारी के अनुसार जहां केन बम बरामद होने बात कही जा रही है वहां से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप भी है.

इसे भी पढ़ें – कल्पना सोरेन ने गांडेय के नेताओं व कार्यकर्ताओं संग की बैठक, कई लोगों ने की मुलाकात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow