धनबाद : चड़क पूजा में भक्तों ने जीभ में चुभाई कील, खंभे से लटककर जताई श्रद्धा
Jharia : कहते हैं आस्था में बड़ी शक्ति होती है. इसी तरह की शक्ति बलियापुर प्रखंड के अलकड़ीहा स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित चड़क पूजा में देखने को मिली. वर्षों पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव का प्रदर्शन किया. पूजा में तिसरा व आसपास के शिव भक्त ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के […]

Jharia : कहते हैं आस्था में बड़ी शक्ति होती है. इसी तरह की शक्ति बलियापुर प्रखंड के अलकड़ीहा स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित चड़क पूजा में देखने को मिली. वर्षों पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव का प्रदर्शन किया. पूजा में तिसरा व आसपास के शिव भक्त ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ भार लिया. कई श्रद्धालुओं ने अपनी जीभ, दोनों बाजू, छाती, पीठ और घुटनों के नीचे लोहे की कील चुभाकर आस्था की पराकाष्ठा दिखाई. इसके बाद 40 फीट ऊंचे खंभे पर घूमते हुए ऊपर से प्रसाद, लड्डू, बताशे और रुपयों की वर्षा की.मेला स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिला, पुरुष और बच्चे इस प्रसाद को पाकर स्वयं को धन्य माना. श्रद्धालुओं की भीड़ और मेले की रौनक देखते ही बन रही थी.
भोलेनाथ के जयकारों से पूरा अलकड़ीहा धाम गुंजायमान रहा. संजीत गोरी ने कहा कि यह हमारी आस्था का प्रतीक है. हम हर साल इसी तरह बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. किसी भी अनहोनी से बचाव को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा. तिसरा थानेदार सुमन कुमार के नेतृत्व में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी.
यह भी पढ़ें : बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं, राष्ट्र निर्माता थेः बाबूलाल मरांडी
What's Your Reaction?






