हजारीबाग: विकास की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

Hazaribagh: इचाक के कोचिंग संचालक दंपति राहुल व पूजा हत्याकांड में बाप बेटे समेत छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. हत्याकांड में शामिल ईश्वर मेहता के वाहन चालक विकास सोनी को पुलिस ने छोड़ दिया. विकास को छोड़े जाने, हत्याकांड में संलिप्त सभी दोषियों को समान सजा, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सोमवार […]

Jun 25, 2024 - 05:30
 0  3
हजारीबाग: विकास की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

Hazaribagh: इचाक के कोचिंग संचालक दंपति राहुल व पूजा हत्याकांड में बाप बेटे समेत छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. हत्याकांड में शामिल ईश्वर मेहता के वाहन चालक विकास सोनी को पुलिस ने छोड़ दिया. विकास को छोड़े जाने, हत्याकांड में संलिप्त सभी दोषियों को समान सजा, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सोमवार को कुरहा गांव के हज़ारों महिला पुरुष सड़क पर उतरे. ग्रामीणों ने इचाक बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर पूजा व राहुल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर बाकी संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों ने पुलिस पर चालक विकास सोनी को छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास सोनी हत्या से पूर्व दो लाख रुपये ईश्वर मेहता के घर से लाये थे. इस बात की पुष्टि ईश्वर मेहता की पत्नी ने भी किया है. इस हत्याकांड के खुलासे के क्रम में पहली गिरफ्तारी विकास सोनी की हुई थी. उसी की निशानदेही पर बाकी छह आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि ईश्वर मेहता का सबसे करीबी माने जाने वाला चालक विकास के शरीर पर बहुत सारे जख्म हैं, जो राहुल-पूजा हत्याकांड के दौरान के बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हत्या से पूर्व शमशान घाट में लकड़ी पहुंचाने में भी विकास का सबसे बड़ा योगदान है. ऐसे में उसे किस आधार पर छोड़ा गया. ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विकास को गिरफ्तार करो, पुलिस की मनमानी नही चलेगी, दोषियों को फांसी दो, मामले की जांच सीबीआई से हो इत्यादि नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला. वहीं कुरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता ने कहा कि यह हमारी पंचायत में सबसे बड़ी घटित घटना है. विकास के बारे में पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह द्वारा भूमिका नहीं बताए जाने को लेकर ग्रामीण बहुत गुस्से में हैं. अगर मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जाती है तो 24 घंटे के बाद संपूर्ण इचाक बंद रहेगा. साथ ही एनएच-33 पर विरोध किया जाएगा. वहीं आदर्श युवा संगठन के युवा नेता गौतम कुमार ने हत्याकांड में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने व मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही.

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : स्टील और आजाद हिंद एक्सप्रेस समेत 60 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के रूट में बदलाव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow