रांची: SBU में खुला ड्रोन और रोबोटिक्स लैब

Ranchi: झारखंड के विद्यार्थियों को अब ड्रोन और एआई संबंधित शोध कार्य के लिए राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सोमवार को अत्याधुनिक तकनीक और सुसज्जित लैब से युक्त रोबोटिक्स रिसर्च लैब का उद्घाटन महिलौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय में किया गया. सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर लैब का विधिवत् […]

Apr 15, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: SBU में खुला ड्रोन और रोबोटिक्स लैब

Ranchi: झारखंड के विद्यार्थियों को अब ड्रोन और एआई संबंधित शोध कार्य के लिए राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सोमवार को अत्याधुनिक तकनीक और सुसज्जित लैब से युक्त रोबोटिक्स रिसर्च लैब का उद्घाटन महिलौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय में किया गया.

सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर लैब का विधिवत् उद्घाटन किया. इस अवसर पर एसबीयू की कुलाधिपति जयश्री मोहता के प्रमुख सलाहकार डॉ. अजीत रानाडे, विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन, कुलसचिव प्रो एस के दंडीन, डीन डॉ. पंकज गोस्वामी समेत विवि के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.

बता दें कि ड्रोन मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर मिलिंद राज ने इस लैब का प्रारूप तैयार किया है. आनेवाले दिनों में इस लैब के माध्यम से ड्रोन और रोबोटिक्स तथा एआई रिसर्च के क्षेत्र में नवीनतम और महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी. उद्घाटन के दौरान एक अत्याधुनिक ड्रोन मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया. विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान ने लैब के उदघाट्न पर हर्ष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें – पीएम ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून को संविधान से ऊपर माना…मुसलमानों का भला किया होता तो पंचर नहीं बनाते…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow