Dumaria : केबिनेट से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, पोटका के निर्माण की मिली स्वीकृति

136 करोड़ की लागत से होगा निर्माण Dumaria(Sanat Kumar Pani) : तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों के लिए सोमवार ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. क्योंकि अब पोटका में जल्द राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होगा. सोमवार को आयोजित केबिनेट की बैठक में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 136 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. विधायक संजीव […] The post Dumaria : केबिनेट से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, पोटका के निर्माण की मिली स्वीकृति appeared first on lagatar.in.

Oct 15, 2024 - 05:30
 0  1
Dumaria : केबिनेट से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, पोटका के निर्माण की मिली स्वीकृति
  • 136 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Dumaria(Sanat Kumar Pani) : तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों के लिए सोमवार ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. क्योंकि अब पोटका में जल्द राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होगा. सोमवार को आयोजित केबिनेट की बैठक में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 136 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. विधायक संजीव सरदार ने बताया कि अब गरीब छात्र-छात्राएं भी अपने घर के पास तकनीकी शिक्षा हासिल कर भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. विधायक ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण के लिए पोटका के रुगड़ीसाई मे 22 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा गया था. विधायक ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि डुमरिया में भी साइंस पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. आने वाले समय में हजारों छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनने के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की सरकार गांव तक उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए प्रयासरत है. क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव कोशिश किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : लातेहार: हर घर नल जल योजनाओं की गड़बड़ियों को दुरुस्त करे विभाग – जिप उपाध्यक्ष

The post Dumaria : केबिनेट से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, पोटका के निर्माण की मिली स्वीकृति appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow