लातेहार: हर घर नल जल योजना की गड़बड़ियों को दुरुस्त करे विभाग – जिप उपाध्यक्ष

Latehar: बालूमाथ जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो एवं अधीक्षण अभियंता पलामू राजमोहन सिंह से फोन पर बात की. उन्होंने इस दौरान बालूमाथ क्षेत्र में हर घर जल-नल योजना में आ रही शिकायतों से अवगत कराया. उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में दर्जनों ऐसे टोले […] The post लातेहार: हर घर नल जल योजना की गड़बड़ियों को दुरुस्त करे विभाग – जिप उपाध्यक्ष appeared first on lagatar.in.

Oct 15, 2024 - 05:30
 0  1
लातेहार: हर घर नल जल योजना की गड़बड़ियों को दुरुस्त करे विभाग – जिप उपाध्यक्ष

Latehar: बालूमाथ जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो एवं अधीक्षण अभियंता पलामू राजमोहन सिंह से फोन पर बात की. उन्होंने इस दौरान बालूमाथ क्षेत्र में हर घर जल-नल योजना में आ रही शिकायतों से अवगत कराया. उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में दर्जनों ऐसे टोले हैं, जहां लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. विभाग को सूचना देने के बाद भी इस पर मौन है.

कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि ह घर जल नल योजना का पांच साल तक मेंटेनेंस ठेकेदारों को करना था, लेकिन कोई भी ठेकेदार मेंटेनेंस नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में जिप उपाध्यक्ष के द्वारा अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर संबंधित ठेकेदारों पर नकेल कसने के लिए कहा. उन्होंने पूर्व में ही मुख्य सचिव को लिखे पत्र में यह चेतावनी दी थी कि यदि समय रहते इस योजना की गड़बड़ियों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले समय में क्षेत्र में सिर्फ जलमीनार के ढांचे खड़े मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने 498 CHO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार गंभीर

The post लातेहार: हर घर नल जल योजना की गड़बड़ियों को दुरुस्त करे विभाग – जिप उपाध्यक्ष appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow