Dumaria : अबुआ आवास में घूस मांगने का बालिजुड़ी पंचायत सचिव का ऑडियो वायरल
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी पंचायत सचिव द्वारा एक लाभुक से अबुआ आवास योजना में बीस-बीस हजार रुपये घूस मांगने का ऑडियो वायरल हो गया है. वायरल ऑडियो में पंचायत सचिव द्वारा लाभुक से कहा जा रहा है कि जल्दी से बीस-बीस हजार रुपए व्यवस्था करो तो आवास की सूची में नाम […]
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी पंचायत सचिव द्वारा एक लाभुक से अबुआ आवास योजना में बीस-बीस हजार रुपये घूस मांगने का ऑडियो वायरल हो गया है. वायरल ऑडियो में पंचायत सचिव द्वारा लाभुक से कहा जा रहा है कि जल्दी से बीस-बीस हजार रुपए व्यवस्था करो तो आवास की सूची में नाम चढ़ा देंगे. साथ ही सचिव द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मुखिया तीस हजार ले रहा है. तुम मुखिया से अपने स्तर से बात कर लेना. जानकारी के मुताबिक ऑडिओ लाभुक द्वारा ही वायरल किया गया है. लाभुक का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं हैं. पंचायत सचिव एक आवास के एवज में बीस हजार रुपये की मांग कर रहा है. वहीं बालिजुड़ी पंचायत के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि ऑडिओ में उनकी आवाज नहीं है. इस संबंध में बीडीओ डांगुर कोड़ा ने बताया कि ऑडियाे की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Gudabandha : आंगनबाड़ी सेविका चयन के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
What's Your Reaction?