FD रेट्स से लेकर UPI पेमेंट तक, 1 मार्च से बदल जायेंगे कई नियम

LagatarDesk :  फरवरी महीने का आज आखिरी दिन है. इसके बाद मार्च का महीना शुरू हो जायेगा. महीने के पहले दिन ही देशभर में कई नियम बदल जायेंगे, जिसका आम जनता यानी आप परऔर आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. एक मार्च से फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव, एलपीजी की कीमत, […]

Feb 28, 2025 - 17:30
 0  1
FD रेट्स से लेकर UPI पेमेंट तक, 1 मार्च से बदल जायेंगे कई नियम

LagatarDesk :  फरवरी महीने का आज आखिरी दिन है. इसके बाद मार्च का महीना शुरू हो जायेगा. महीने के पहले दिन ही देशभर में कई नियम बदल जायेंगे, जिसका आम जनता यानी आप परऔर आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. एक मार्च से फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव, एलपीजी की कीमत, एटीएफ व सीएनजी-पीएनजी के दाम और यूपीआई पेमेंट से जुड़े नियम शामिल हैं. तो आइये जानते हैं कि एक मार्च से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है और इसका आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा.

बैंक एफडी के ब्याज दरों में तरलता और आवश्यकता अनुसार करेंगे बदलाव

एक मार्च से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपके वित्तीय निर्णयों पर सीधा असर डाल सकते हैं.  यदि आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए FD में निवेश कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

नये नियमों के तहत, अब बैंकों को FD पर ब्याज दरों में बदलाव का अधिक अधिकार होगा. यानी बैंक अपनी तरलता और वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार एफडी के व्याज दरें बढ़ा या घटा सकती हैं. इसका सबसे ज्यादा असर छोटे निवेशकों पर पड़ेगा, जिन्होंने पांच साल या उससे कम समय के लिए FD में निवेश किया है.  इन बदलावों का असर टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी पड़ेगा. यदि आप भविष्य में FD करने की योजना बना रहे हैं, तो इन नये नियमों को समझना होगा.

एलपीजी, एटीएफ व सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव

1 मार्च 2025 को एलपीजी, एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां इन कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. आपको सिलेंडर की कीमतों में संशोधन सुबह 6 बजे तक देखने को मिल सकता है. तेल कंपनियां एलपीजी के अलावा हवाई ईंधन और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव कर सकती है.

यूपीआई सिस्टम में जुड़ेगा बीमा-एएसबी सर्विस 

1 मार्च 2025 से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं, जो बीमा प्रीमियम के भुगतान को और भी आसान बनायेंगे. नए नियमों के तहत, यूपीआई सिस्टम में बीमा-एएसबी सर्विस को जोड़ा जा रहा है, जिससे लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स अपने प्रीमियम के लिए पहले से ही राशि को ब्लॉक कर सकेंगे.

इस नई सुविधा के माध्यम से पॉलिसी होल्डर्स अपनी प्रीमियम पेमेंट को समय पर करने में सक्षम होंगे, जिससे उन्हें भुगतान की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आयेगी. इससे न केवल बीमा के प्रीमियम का भुगतान सुगम होगा, बल्कि पॉलिसी धारक को समय पर अपने कवरेज को बनाए रखने का भी मौका मिलेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow