Ghatshila : अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार
भाजपा किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई एवं अन्य मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा. श्रीवत्स घोष ने बताया […] The post Ghatshila : अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार appeared first on lagatar.in.
- भाजपा किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई एवं अन्य मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा. श्रीवत्स घोष ने बताया कि इस वर्ष मानसून के दौरान झारखंड प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर सब्जी की खेती करने वाले किसान अत्यधिक प्रभावित हुए हैं. इस संदर्भ में झारखंड के किसानों की समस्याओं एवं मांगों की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में कचरा सफाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट
इसमें प्रखंड स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर वास्तविक नुकसान का आकलन करने और आपदा राहत के तहत प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है.इसके अलावा रबी फसल की बीज पर 90 प्रतिशत अनुदान देने, कुछ तकनीकी कारणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र किसानों को पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कर लाभ दिलाने की मांग की गई है. इस मौके पर महामंत्री दिलिप महतो, उपाध्यक्ष पार्थसारथी बेरा, मंत्री दिलिप महतो, रुपेश कुमार सिंह लखन मांडी, मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार, दीपक दंडाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : बिरकेल पंचायत के लोगों ने झारखंड पार्टी का थामा दमन
The post Ghatshila : अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?