Ghatshila : गलवान के वीर शहीद गणेश हांसदा की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गलवान घाटी के वीर शहीद गणेश हंसदा की पुण्यतिथि पर रविवार को पर्यावरण मित्र घाटशिला झारखंड ने शहीद पार्क पावड़ा मैदान में रविवार को पांच नीम के पौधे लगाए. पूर्व में लगाए गए साल के पौधों को लोहे की जाली से सुरक्षित किया गया. विदित हो कि वीर शहीद गणेश हांसदा […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  3
Ghatshila : गलवान के वीर शहीद गणेश हांसदा की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गलवान घाटी के वीर शहीद गणेश हंसदा की पुण्यतिथि पर रविवार को पर्यावरण मित्र घाटशिला झारखंड ने शहीद पार्क पावड़ा मैदान में रविवार को पांच नीम के पौधे लगाए. पूर्व में लगाए गए साल के पौधों को लोहे की जाली से सुरक्षित किया गया. विदित हो कि वीर शहीद गणेश हांसदा की याद में पावडा मैदान को शहीद पार्क के रूप विकसित करने का संकल्प लिया गया था. पर्यावरण मित्र घाटशिला उसी संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. पिछले कई रविवार से वहां पौधे लगाकर और लगे हुए पौधों को संवारकर उसे बेहतर कर रहा है. पर्यावरण मित्र ने घाटशिला के लोगों से अपील करते हैं कि यदि कोई मैदान या सार्वजनिक जगह हो तो हमें बताएं हम वहां भी लगातार पौधा लगाकर उसे एक विकसित पार्क का स्वरूप प्रदान करेंगे. पौधरोपण कार्यक्रम प्रो. इंदल पासवान के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें प्रो. चितरंजन महतो, मिहिर भकत, जयंत नायक एवं लोकनाथ महतो ने मुख्य भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें : कथारा : दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा आरती का आयोजन, नदियों को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow