Ghatshila : पर्यावरण मित्र एवं एनएसएस ने लगाये फलदार एवं छायादार पौधे
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रविवारीय विशेष पौधरोपण अभियान में रविवार को पर्यावरण मित्र घाटशिला एवं घाटशिला कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कदमडीह, मुसाबनी और अमलगोड़ा फुटबॉल मैदान, बड़ाजुड़ी घाटशिला में करंज, छातीम, नीम और शरीफा का 200 पौधे लगाये. कदमडीह में कैनाल के दोनों किनारे पर्यावरण मित्र के नेतृत्व में मिशन जंगल के तहत लगातार पौधरोपण […] The post Ghatshila : पर्यावरण मित्र एवं एनएसएस ने लगाये फलदार एवं छायादार पौधे appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रविवारीय विशेष पौधरोपण अभियान में रविवार को पर्यावरण मित्र घाटशिला एवं घाटशिला कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कदमडीह, मुसाबनी और अमलगोड़ा फुटबॉल मैदान, बड़ाजुड़ी घाटशिला में करंज, छातीम, नीम और शरीफा का 200 पौधे लगाये. कदमडीह में कैनाल के दोनों किनारे पर्यावरण मित्र के नेतृत्व में मिशन जंगल के तहत लगातार पौधरोपण किया जा रहा है. प्रो इंदल पासवान और डॉ. संदीप चंन्द्रा के नेतृत्व में कदमडीह गांव और बड़ाजुड़ी गांव के युवा लगातार पौधरोपण अभियान को गति दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने खराब चापाकल की करायी मरम्मत
विदित हो कि पर्यावरण मित्र, घाटशिला, झारखंड और घाटशिला कॉलेज की एनएसएस इकाई पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार सार्वजनिक स्थानों पर जैसे स्कूल, कॉलेज, फुटबॉल मैदान, मंदिर परिसर आदि जगहों पर पौधरोपण कर रहा है. घाटशिला के आस-पास के नागरिकों से अपील है कि यदि आपके पास कोई जगह हो जहां पौधा लगाया जा सकता हो तो कृपया पर्यावरण मित्र से संपर्क करने पर सहयोग किया जाता है. पौधरोपण अभियान में एनएसएस इकाई एवं ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोलियो की तरह थैलेसीमिया का उन्मूलन संभव – उपायुक्त
The post Ghatshila : पर्यावरण मित्र एवं एनएसएस ने लगाये फलदार एवं छायादार पौधे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?