Ghatshila: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षिका घायल, एमजीएम रेफर
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : फुलपाल गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घाटशिला की तरफ से जा रहे है कांग्रेस नेता निर्मल भट्टाचार्य ने सड़क पर गिरे पति-पत्नी को उठाकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक […] The post Ghatshila: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षिका घायल, एमजीएम रेफर appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : फुलपाल गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घाटशिला की तरफ से जा रहे है कांग्रेस नेता निर्मल भट्टाचार्य ने सड़क पर गिरे पति-पत्नी को उठाकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डा. आर एन टुडू ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शिक्षिका परवीन बेगम को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. डा. टुडू ने बताया कि सर पर गंभीर चोट लगने के कारण एमआरआई कराना होगा, दाहिना हाथ भी टूट गया है. अनुमंडल अस्पताल में एमआरआई नहीं हो सकता इसलिए रेफर किया गया है. घटना के संबंध में शिक्षिका के पति इनामुल हक ने बताया कि हम दोनों डीएससी ऑफिस जमशेदपुर स्कूटी से जा रहे थे. अचानक पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. हम दोनों स्कूटी से सड़क पर गिर गए. यह नहीं देख पाए कि कौन से वाहन ने ठोकर मारी है. उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से पाकुड़ के रहने वाले हैं. पत्नी परवीन बेगम उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमाईनगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर में सेवानिवृत कर्मियों के आंतरिक अंकेक्षक पद पर बहाली पर उठे सवाल
The post Ghatshila: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षिका घायल, एमजीएम रेफर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?