धनबाद : गोमो के जीतपुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई सुरजाही पूजा

अनुष्ठान में भाग लेने अपने मायके पहुंचीं मंत्री बेबी देवी   Gomoh : गोमो के जीतपुर गांव में शनिवार को सुरजाही पूजा (सूर्य उपासना) श्रद्धा व उल्लास के साथ की गई. इसमें भाग लेने के लिए राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी अपने मायके जीतपुर पहुंचीं. गाव में तीन अलग-अलग […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  5
धनबाद : गोमो के जीतपुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई सुरजाही पूजा

अनुष्ठान में भाग लेने अपने मायके पहुंचीं मंत्री बेबी देवी  

Gomoh : गोमो के जीतपुर गांव में शनिवार को सुरजाही पूजा (सूर्य उपासना) श्रद्धा व उल्लास के साथ की गई. इसमें भाग लेने के लिए राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी अपने मायके जीतपुर पहुंचीं. गाव में तीन अलग-अलग गोत्र के तीन अखरा (पूजा स्थल) में पूरे विधि-विधान से सुरजाही पूजा का आयोजन हुआ. श्रद्धालुओं ने अहले सुबह ही परिवार के साथ पूजा स्थल पहुंच कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. पुरोहित शंभू नाथ पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अनुष्ठान संपन्न कराया. चिरुटांड़ अखरा, जमुनिया नदी अखरा व काली मंडप अखरा में पूजा का आयोजन कियाग गया.

अनुष्ठानकर्ता भुनेश्वर महतो, लोकेश्वर प्रसाद महतो व लक्ष्मण महतो ने बताया कि जीतपुर में सुरजाही पूजा कालांतर से होती आ रही है. इस पूजा से वंश का विकास और पूरे गांव में खुशियली आती है. उपासना के पहले दिन नहाय खाय और दूसरे दिन उपवास होता है. पूजा-अनुष्ठान में परिवार के सभी सदस्य नये वस्त्र धारण कर शामिल होते हैं. पूजा के बाद बकरे की बलि दी जाती है. इसके बाद गांव के सभी लोग पंगत में बैठ कर महाप्रसाद ग्रहण करते हैं.

यह भी पढ़ें : धनबाद : न्यू आकाश किनारी कोलियरी में लोकल सेल शुरू होते ही सुलगने लगी वर्चस्व की आग 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow