जमशेदपुर : एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 5 छात्रों कोई टार्क रोबोटिस ने 2.80 लाख के पैकेज पर किया लॉक

Jamshedpur (Anand Mishra) : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों पुणे स्थित टार्क रोबोटिक्स कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  3
जमशेदपुर : एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 5 छात्रों कोई टार्क रोबोटिस ने 2.80 लाख के पैकेज पर किया लॉक

Jamshedpur (Anand Mishra) : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों पुणे स्थित टार्क रोबोटिक्स कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।पुणे स्थित टार्क रोबोटिक्स कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 05 छात्रों को 02.80 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।

इसे भी पढ़ें : धनबाद : गोमो के जीतपुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई सुरजाही पूजा

सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग एंड डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के है। तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स(CP04)से टियासा डे मेकेट्रोनिक्स(CP15)से प्रेम कुमार दत्ता,नितिन कुमार,निखिल कुमार,राहुल प्रसाद को चुना गया।

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए सुविधा एप किया जारी

सभी छात्रों को टार्क रोबोटिस ने 02.80 लाख की पैकेज पर पुणे स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है।छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उप प्राचार्य रमेश राय,के साथ पंकज कु गुप्ता,हरीश, हिरेश,अजीत सुष्मिता, मंजूला साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ें : अपनी शैक्षणिक क्षमता को निखारें शिक्षक : मजीद

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में कैम्पस ड्राइव

Jamshedpur (Anand Mishra) : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई की ओर से आयोजित कैम्पस ड्राइव में विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एप्पलीकेशन विभाग के अंतिम वर्ष के 5विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं। विश्वविद्यालय के प्लेटमेंट सह मानव संसाधन विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम पूर्ण होने के साथ ही रोजगार के अवसर प्राप्त हों, इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए निरंतर रोजगार प्राप्ति सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र से एक टन महुआ शराब जब्त

इसमें देश- विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों आयोजित सत्र में बीसीए विभाग के अभिषेक लायक, आरिफ अंसारी, अकांक्षा कुमारी, विकास कुमार और दिपेश साव को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कम्पनी ‘डेलॉयट’ से बिजनेस डेप्लवमेंट एसोसिएट के पद के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। चयनित सभी विद्यार्थियों को अभी प्रशिक्षण अवधि के दौरान 4 लाख का वार्षिक वेतनमान प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए सुविधा एप किया जारी

प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात विद्यार्थियों की दक्षता एवं कार्य दायित्व के अनुसार वेतन वृद्धि की जाएगी। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने में विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का योगदान सराहनीय है। हम आशा करते हैं कि अपना पाठ्यक्रम पूर्ण करने के साथ ही साथ हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उनके रोजगार प्राप्त करने में उनका मार्गदर्शन कर पाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow