हजारीबाग : चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए सुविधा एप किया जारी

Hazaribagh:  हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग ने सुविधा ऐप जारी किया है. चुनाव आयोग ने अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिस सुविधा वेब एप्लिकेशन को जारी किया है, इसे एनकोर के नाम से भी जाना जाता है. इस ऐप […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  6
हजारीबाग : चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए सुविधा एप किया जारी

Hazaribagh:  हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग ने सुविधा ऐप जारी किया है. चुनाव आयोग ने अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिस सुविधा वेब एप्लिकेशन को जारी किया है, इसे एनकोर के नाम से भी जाना जाता है. इस ऐप के होने से अब प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को मीटिंग, रैली, माइक, हेलिकॉप्टर, हेलिपैड आदि की अनुमति के लिए निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. वे सुविधा ऐप से अनुमति ले सकेंगे. वहीं नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक एक्टिव रहेगा सिंगल विंडो. अब समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल/ऐप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी. सम्बन्धित अधिकारियों की ओर से उक्त ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा. सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड किया जा सकता है . नामांकन की तिथि से मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक अनुमति प्रदान की जाएगी. अगर राजनीतिक दल ऑनलाइन आवेदन करने ने असमर्थ है तो आदर्श आचार संहिता सेल के काउंटर पर जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश : राहुल गांधी ने वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना को भाजपा की बी टीम करार दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow