Ghatshila: एसडीओ ने की बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक,  दी मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी

Ghatshila (Rajesh Chowbey): प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर मतदान से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. एसडीओ ने सभी बीएलओ को जानकारी दी कि मतदान के दौरान उनके क्या-क्या कार्य हैं. मतदान केंद्र पर सुबह पांच बजे से तैनात रहना है एसडीओ ने विशेष […] The post Ghatshila: एसडीओ ने की बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक,  दी मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी appeared first on lagatar.in.

Nov 9, 2024 - 17:30
 0  1
Ghatshila: एसडीओ ने की बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक,  दी मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी

Ghatshila (Rajesh Chowbey): प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर मतदान से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. एसडीओ ने सभी बीएलओ को जानकारी दी कि मतदान के दौरान उनके क्या-क्या कार्य हैं.

मतदान केंद्र पर सुबह पांच बजे से तैनात रहना है

एसडीओ ने विशेष रूप से बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मतदान केंद्र पर सुबह पांच बजे से मतदान समाप्ति तक तैनात रहना है. बीएलओ के मुख्य कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वृद्ध, बीमार एवं ऐसा कोई भी व्यक्ति जो लाइन में काफी देर खड़े नहीं रह सकते हैं उन्हें अपने विवेक से उनका मतदान समय पर कराना सुनिश्चित करें.

चुनाव कार्य से संबंधित लिंक हर आधे घंटे बाद खुलता रहेगा

चुनाव कार्य से संबंधित लिंक दिया गया है वह हर आधे घंटे बाद खुलता रहेगा एवं पांच मिनट के अंदर बंद हो जाएगा. यदि किसी का लिंक नहीं खुल रहा है तो मतदान केंद्र में तैनात वालंटियर से मदद ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मतदान को लेकर बीएलओ को दी गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा, प्रखंड के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक शामिल थे.

 

इसे भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा चेकपोस्ट पर इनोवा कार से 3 लाख रुपए जब्त

 

The post Ghatshila: एसडीओ ने की बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक,  दी मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow