गोड्डा में सीबीआई ने तीन अफसरों को किया गिरफ्तार

Ranchi : गोड्डा में सीबीआई ने तीन अफसरों को गिरफ्तार किया है. धनबाद ब्रांच की एसीबी की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने राजमहल कोल परियोजना के तीन अधिकारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य प्रबंधक, उपप्रबंधक और सहायक रेवेन्यू ऑफिसर शामिल हैं. टीम ने एक को […]

May 21, 2024 - 05:30
 0  5
गोड्डा में सीबीआई ने तीन अफसरों को किया गिरफ्तार

Ranchi : गोड्डा में सीबीआई ने तीन अफसरों को गिरफ्तार किया है. धनबाद ब्रांच की एसीबी की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने राजमहल कोल परियोजना के तीन अधिकारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य प्रबंधक, उपप्रबंधक और सहायक रेवेन्यू ऑफिसर शामिल हैं. टीम ने एक को 25 हजार और दूसरे को 50 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

मुआवजे का भुगतान करने के लिए छह लाख रुपये की मांगी गई थी घूस

मुआवजे का भुगतान करने के एवज में इन अधिकारियों ने छह लाख घूस मांगी थी. शिकायतकर्ता हैदर अंसारी द्वारा सीबीआई से शिकायत की गयी थी, कि राजमहल परियोजना के मुख्य प्रबंधक परमेश्वर यादव, उपप्रबंधक विपिन कुमार व सहायक रेवेन्यू ऑफिसर पवन कुमार महतो ने 12 लाख रुपए मुआवजा का भुगतान करने के एवज छह लाख रुपए घूस की मांग की है. केस रजिस्टर किये जाने के बाद सीबीआई व एसीबी की टीम के द्वारा सोमवार की सुबह से ही मामले को लेकर आरोपी अधिकारियों को ट्रैप किया गया. इनमें विपिन कुमार उपप्रबंधक को 25 हजार रुपए, अमीन पवन कुमार महतो को 50 हजार कैश लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. सीबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया है कि परमेश्वर यादव को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया है. सभी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow