धनबाद : ढुल्लू व चंद्रप्रकाश ने झारखंडियों को चूना लगाया- जयराम II समेत कतरास की 2 खबरें

Katras : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो पूरे जोश-खरोस के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने सोमवार को कतरास के जीएनएम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि झारखंडवासियों को उनका हक दिलाने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं. देश की 40% खनिज संपदा झारखंड में है, […]

May 21, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : ढुल्लू व चंद्रप्रकाश ने झारखंडियों को चूना लगाया- जयराम II समेत कतरास की 2 खबरें

Katras : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो पूरे जोश-खरोस के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने सोमवार को कतरास के जीएनएम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि झारखंडवासियों को उनका हक दिलाने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं. देश की 40% खनिज संपदा झारखंड में है, जिसका लाभ केन्द्र सरकार लेती है, लेकिर उसके बावजूद विकास में यह राज्य काफी पीछे है. 4 सहायक कंपनियां बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल व सीएमपीडीआईएल झारखंड में हैं, इसके बावजूद कोल इंडिया का मुख्यालय कोलकाता में है. यह झारखंडियों के साथ नाइंसाफी है. उन्होंने बाघमारा के विधायक सह धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो व आजसू प्रत्याशी के चंद्रप्रकाश चौधरी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इन लोगों ने सिर्फ अपना घर भरने का काम किया है और झारखंडवासियों को चूना लगाया है. उन्होंने वादा किया कि यदि सांसद बने तो अपनी सैलरी का 75% वे दान में दे देंगे. मौके पर रिजवान क्रांतिकारी, प्रदीप महतो, अभय महतो, विवेक महतो, मुकेश महतो, गौरव महतो, धनंजय महतो, मोना महतो, लोकेश दास, उषा कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

मोदी  को हटाने का संकल्प जनता ने ले लिया है : रोहित 

Katras : देश के किसान मजदूर व छोटे बड़े व्यवसाय सहित अन्य लोग महंगाई से त्रस्त है. बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार जनता को मंदिर-मस्जिद ऊंच-नीच, जाति-धर्म के नाम पर लड़ा रही है. जनता ने इस पाखंडी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है. उक्त बातें राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव ने गिरिडीह लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं. आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी 5 साल जनता से दूर रहे और अब चुनाव में जनता को छलने के लिए फिर चुनाव मैदान में हैं. लेकिन इस बार गिरिडीह की जनता लापता सांसद को माकूल जवाब देगी. यादव ने जनता से अपना एक-एक कीमती वोट महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने मलकेरा, ऊपर देवघरा, गजलीटांड, अंगारपथरा, भटमुडना, सहित अन्य इलाकों का दौरा किया. मौके पर सोनू शर्मा, अनुराग बजरंगी, पिंकी देवी, प्रेस दसोंधी, राजेश चौहान, नरेश दास आदि मौजूद थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow