रांची : स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा
Ranchi : रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, […]
Ranchi : रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता सुदेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, साफ-सफाई, लाइटिंग, रांची लोकसभा क्षेत्र के आब्जर्वर्स, पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों/पोलिंग पार्टियों के लिए की जा रही व्यवस्था, शौचालय, वाहन पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट इत्यादि का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. उन्होंने विधानसभा वार पोल्ड ईवीएम को रखने के लिए की गई मार्किंग को देखा एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिये. इस दौरान पोल्ड ईवीएम को रिसीव करने के लिए स्ट्रांग रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
पार्किंग स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था आदि की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी से लेते हुए राहुल कुमार सिन्हा ने आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ईवीएम जमा करने एवं मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम रहे, यह सुनिश्चित करें.
पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. पहले लेयर में सीआरपीएफ, दूसरे लेयर में झारखंड स्टेट आर्म्ड पुलिस, तीसरे लेयर में डिस्ट्रिक आर्म्ड पुलिस तैनात रहेंगे. इन सभी के लिए कमरा, खाने-पीने, शौचालय आदि की व्यवस्था का भी जायजा राहुल कुमार सिन्हा ने लिया. राजनीतिक दलों के ठहरने के लिए अलग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दिया गया. स्ट्रांग रूम में लाइव सीसीटीवी फुटेज की व्यवस्था करने को लेकर भी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. राहुल कुमार सिन्हा ने विधानसभा वार बनाये गये मतगणना स्थल में भी की जा रही तैयारियों को देखा एवं उचित निर्देश पदाधिकारियों को दिये.
इसे भी पढ़ें : झारखंड लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग
What's Your Reaction?