Ghatshila: घाटशिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर बनी मॉडल रंगोली 

Ghatshila (Rajesh Chowbey): घाटशिला कालेज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शनिवार को मॉडल रंगोली बनाया गया. इसके माध्यम से मतदान के महत्व और लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाया गया. मॉडल रंगोली में झारखंड का मानचित्र बनाया गया मॉडल रंगोली में झारखंड का मानचित्र बनाया […] The post Ghatshila: घाटशिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर बनी मॉडल रंगोली  appeared first on lagatar.in.

Oct 27, 2024 - 05:30
 0  2
Ghatshila: घाटशिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर बनी मॉडल रंगोली 

Ghatshila (Rajesh Chowbey): घाटशिला कालेज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शनिवार को मॉडल रंगोली बनाया गया. इसके माध्यम से मतदान के महत्व और लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाया गया.

मॉडल रंगोली में झारखंड का मानचित्र बनाया गया

मॉडल रंगोली में झारखंड का मानचित्र बनाया गया. उस मानचित्र को दो भागों में रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया. इसमें चुनाव के फेज वन और फेज टू क्षेत्र को दिखाया गया. फेज वन में घाटशिला विधानसभा जिस स्थान पर दर्शाया गया वहां एक बड़ा दीप जलाया गया. उस दीप को अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने जलाकर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को वोट करने हेतु लोगों को जागरूक किया.

निस्वार्थ और निष्पक्ष भाव से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई


मतदाता शपथ दिलाते एसडीओ.

अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा वोटर को अपने वोट के महत्व को समझना होगा और सबको स्मार्ट वोटर बना होगा. उन्‍होंने कहा कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा. अंत में अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को निस्वार्थ और निष्पक्ष भाव से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इसके साथ डॉ एसपी सिंह, डॉ  कन्हाई बारिक, डॉ दिलचंद राम अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.

यह थे उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र उपस्थित थे. साथ में डीसीएलआर नील निखिन सुरीन, बीडियो यूनिका शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार सहित कालेज के शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. मतदाता जागरूकता के तहत यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था.  कार्यक्रम का संचालन प्रो. इंदल पासवान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस के सिंह ने किया. इस मौके पर डा संदीप चंद्र, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो अर्चना सुरीन, डा कुमार विशाल, प्रो विकास मुंडा, प्रो मोहम्मद सज्जाद, प्रो सोमा सिंह, प्रो राम विनय श्याम, डा सिंगों सोरेन, डा रुचि स्मिता, डा चिरंतन महतो, मानिक मार्डी, बसंती मार्डी, शंकर महाली के अलावे शिक्षक, कर्मचारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : तिसरी में होटल कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

 

The post Ghatshila: घाटशिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर बनी मॉडल रंगोली  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow