कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन ने सेवा सदन का किया दौरा

Ranchi : नागरमल मोदी सेवा सदन में कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को दौरा किया. उन्होंने सेवा सदन के नवस्थापित हृदय विभाग का जायजा लिया, मालूम हो कि कोल इंडिया के सीएसआर फंड से हृदय विभाग के लिये सहयोग प्राप्त हुआ है. सेवा सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया ने प्रमोद […] The post कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन ने सेवा सदन का किया दौरा appeared first on lagatar.in.

Oct 27, 2024 - 05:30
 0  3
कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन ने सेवा सदन का किया दौरा

Ranchi : नागरमल मोदी सेवा सदन में कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को दौरा किया. उन्होंने सेवा सदन के नवस्थापित हृदय विभाग का जायजा लिया, मालूम हो कि कोल इंडिया के सीएसआर फंड से हृदय विभाग के लिये सहयोग प्राप्त हुआ है. सेवा सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया ने प्रमोद अग्रवाल का स्वागत करते हुए कोल इंडिया से सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. सदन परिवार की ओर से कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वरीय उपाध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने वीडियो के माध्यम से सदन व हृदय विभाग की प्रगति को दर्शाया. डॉ विनय कुमार सिंह ने भी वीडियो के माध्यम से हृदय विभाग की बारीकियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – इरफान के विवादित पर बोल पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एक्शन में, मांगा रिपोर्ट

मौके पर ये रहे मौजूद

सेवा सदन के पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि सदन द्वारा किए गए अच्छे कार्यों में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. जिस तरह कोल इंडिया लि. द्वारा अनुदान प्राप्त हुआ, उसी तरह समाज ने भी बढ़चढ़ कर दान दिया. सदन में बहुत ही जल्द 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा दी जायेगी. कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन ने नागरमल मोदी सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना की और उद्देश्य पूर्ति के लिए शुभकामनाएं दी. बताया कि सीएसआर एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा समाज एवं स्थानीय लोगों के लिए सदन के माध्यम से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकती है और भविष्य में भी किसी भी तरह की सहायता करने की कोशिश करेंगे. मानद सचिव आशीष मोदी ने धन्यवाद स्व. नागरमल मोदीजी का एक पोस्टल स्टाम्प भेंट स्वरूप श्री अग्रवाल को दिया. सहसचिव वेद प्रकाश बांग्ला ने संचालन किया. मौके पर पूर्व सांसद महेश पोददार, गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्षा रेखा जैन, अरूण खेमका, ललित केडिया, आलोक तुलस्यान, पवन कनौई, प्रेम मितल, राजकुमार गाड़ोदिया, गौतम मोदी, वरूण जालान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – वोट केलिए कितना गिरेंगे हेमंत सोरेनः बाबूलाल मरांडी

The post कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन ने सेवा सदन का किया दौरा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow