Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने छोटे बच्चों के लिए मनाया फूल दिवस उत्सव

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर परिसर में नन्हें- मुन्ने बच्चों के लिए शुक्रवार को फूल दिवस मनाया गया. इस अवधारणा के पीछे का विचार फूलों की दुनिया का पता लगाना था. बच्चों ने पोशाक, सहायक वस्तुएं और टोपियां पहनीं जिन्हें फूलों से नवीन ढंग से सजाया गया. वे सभी अपनी पोशाक […] The post Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने छोटे बच्चों के लिए मनाया फूल दिवस उत्सव appeared first on lagatar.in.

Aug 2, 2024 - 17:31
 0  2
Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने छोटे बच्चों के लिए मनाया फूल दिवस उत्सव

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर परिसर में नन्हें- मुन्ने बच्चों के लिए शुक्रवार को फूल दिवस मनाया गया. इस अवधारणा के पीछे का विचार फूलों की दुनिया का पता लगाना था. बच्चों ने पोशाक, सहायक वस्तुएं और टोपियां पहनीं जिन्हें फूलों से नवीन ढंग से सजाया गया. वे सभी अपनी पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस अवसर पर बच्चों द्वारा फूलों की सुंदरता एवं महत्व को दर्शाते हुए भाषण, सुविचार, कविता प्रस्तुत की गईं. कक्षा प्रथम से कक्षा पांचवीं के बच्चों ने एक सुंदर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत किया. इस नृत्य-नाटिका ने सभी का मन मोह लिया. इस मौके पर विद्यालय की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा एवं प्राइमरी इंचार्ज सुजाता वर्मा उपस्थित थीं. प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के फूलों और उनके रंग, आकार से अवगत कराया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सह शैक्षणिक प्रभारी सौमिता सनातनी, नंद सदन की हाउस मिस्ट्रेस मीना कुमारी सिंह, नेहा मजूमदार एवं मौमिता मदीना ने अहम भूमिका निभाई. अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : मां भवानी यूथ क्लब 6 एलएफ पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

The post Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने छोटे बच्चों के लिए मनाया फूल दिवस उत्सव appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow