लातेहार: डीएवी का कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
Latehar: डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार के तत्वावधान में शुक्रवार से जिला स्टेडियम में कल्स्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा और विशिष्ट अतिथि सार्जेंट संतोष कुमार के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह एमके डीएवी पब्लिक स्कूल, डालटनगंज के प्राचार्य […] The post लातेहार: डीएवी का कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू appeared first on lagatar.in.
Latehar: डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार के तत्वावधान में शुक्रवार से जिला स्टेडियम में कल्स्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा और विशिष्ट अतिथि सार्जेंट संतोष कुमार के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह एमके डीएवी पब्लिक स्कूल, डालटनगंज के प्राचार्य डॉ जीएन खान, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव जीतेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आलोक कुमार, मुकेश पांडेय, आशीष नाथ शाहदेव ,राकेश कुमार दुबे, गया प्रसाद व रमेश गुप्ता आदि मौजूद थे. विद्यालय के संगीत शिक्षक सूरज कुमार मिश्रा के सानिध्य में विद्यालय के प्रतिभागियों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के प्राचार्य जीके सहाय ने आगंतुक विभिन्न डीएवी स्कूल के प्राचार्य और अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया. राजकुमार लकड़ा ने कहा कि खिलाड़ी वास्तव में हमारे देश की शान हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को ओलंपिक तक जाने और देश के लिए मेडल जीत कर लाने की शुभकामनाएं दी.
डीएवी हर बच्चे को मौका देती हैः प्राचार्य
जीएन खान ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में डीएवी का परचम लहराएगा. डीएवी लातेहार के मैनेजर सह लोहरदगा डीएवी के प्राचार्य जीपी झा ने कहा कि डीएवी संस्थाएं हर बच्चे को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका देती है. पहले दिन के खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-19 बालक वर्ग में 1500 मीटर रेस के विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः शुभम कुमार सिंह डीएवी भवनाथपुर , यशराज गढ़वा और अनमोल कुमार सिमडेगा रहे. अंडर 19 बालिका वर्ग 1500 मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः दीप्ति कुमारी डीएवी गढ़वा, खुशी कुमारी-लोहरदगा, समीरन कच्छप गुमला से विजेता रहीं. अंडर 17 बालक वर्ग 1500 मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः संजीत उरांव डीएवी डालटेनगंज, लकी उरांव लोहरदगा, अंकित केडिया डीएवी गुमला विजेता रहे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विस सत्र : सदन में सीएम के ना आने से नाराज भाजपा विधायकों ने किया वॉक आउट, नेता प्रतिपक्ष भी बाहर गये
The post लातेहार: डीएवी का कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?