Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
देश के भविष्य को आकार देने में अंतरिक्ष अन्वेषण का बड़ा योगदान Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई. प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे […] The post Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस appeared first on lagatar.in.
- देश के भविष्य को आकार देने में अंतरिक्ष अन्वेषण का बड़ा योगदान
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई. प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के भविष्य को आकार देने में अंतरिक्ष अन्वेषण का बड़ा योगदान है. उन्होंने छात्रों को अपने शैक्षणिक प्रयासों में विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता की आकांक्षा रखने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने छात्रों को देश की उपलब्धियों पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : झारखंडियों के खिलाफ हर साजिश का जवाब वोट से देंगे – जोबा माझी
समारोह आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला के साथ जारी रहा. शिक्षिका सुषमा बिषई ने अंतरिक्ष में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों, विशेष रूप से इसरो के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला. 12वीं कक्षा के छात्र तरुण साहू ने भी युवा पीढ़ी के उत्साह को दर्शाते हुए भाषण दिया. तत्पश्चात छात्रा मेघा शर्मा और छात्र अविनाश साव के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया. इन्हें युविका कार्यक्रम के तहत इसरो जाने का अवसर मिला था. दोनों ने अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि विद्यार्थियों के साथ साझा की. मॉडल के साथ-साथ उनके साथियों द्वारा बनाए गए अंतरिक्ष से संबंधित अन्य मॉडल भी शामिल थे. इन परियोजनाओं में योगदान देने वाले विद्यार्थी अविनाश साव , अरूष संतोष ठाकुर, सचेत अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, श्रेया महापात्रा, नारायण पात्रा और रुद्र मजूमदार थे. उनका काम उनकी रचनात्मकता और अंतरिक्ष विज्ञान की समझ का प्रमाण था. कक्षा आठवीं के दो विद्यार्थियों जिग्नेश शिव और कौशिक इंद्री ने अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा धारण करके अपने साथी विद्यार्थियों को एक रोचक और मनोरंजक अनुभव प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रूंगटा की रेलवे साइडिंग पर रैक लोडिंग का काम ठप
The post Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?