खिलाड़ी अनुशासित तरीके से खेलें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी- विलियम कुजूर

Kisko/Lohardaga: जिला के अति सुदूरवर्ती व घोर उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरम के मक्का गांव में झारखंड पीपुल्स पार्टी के सौजन्य से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. उक्त प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत मौजूद रहे. साथ ही […] The post खिलाड़ी अनुशासित तरीके से खेलें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी- विलियम कुजूर appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  3
खिलाड़ी अनुशासित तरीके से खेलें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी- विलियम कुजूर

Kisko/Lohardaga: जिला के अति सुदूरवर्ती व घोर उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरम के मक्का गांव में झारखंड पीपुल्स पार्टी के सौजन्य से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. उक्त प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत मौजूद रहे. साथ ही झारखंड पीपुल्स पार्टी के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी विलियम कुजूर उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के ही संजू सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित हुए. इधर प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया.

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही देवदरिया पंचायत के लावादाग और दूसरा स्थान पर मुर्मू, तीसरे पर मक्का व चौथे नंबर पर डेमो स्टेशन बगीचा टोली रही. इनके अलावा अन्य टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि विलियम कुजूर ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासित तरीके से खेलें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत का प्रयास है कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र को खेल हब के रूप में विकसित करेंगे और यहां के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी. वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि संजू सिंह ने कहा कि खिलाड़ी फीफा नियमों का अनुपालन करते हुए प्रदर्शन कर खुद को आगे ले जाने का कार्य करें. कहा कि झारखंड पीपुल्स पार्टी लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा कटिबद्ध है. खिलाड़ी नियमित परिश्रम करें और अनुशासन बनाकर खेलें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें –अच्युत घटक होंगे कोल इंडिया के नए डीटी, CMPDI में रह चुके हैं निदेशक

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महिंद्र उरांव,किस्को प्रखंड अध्यक्ष मनोज उरांव, जेना टाना भगत, आयोजन समिति के बीरेंद्र उरांव, अमरेश यादव, बजरंग साहू, आरिफ अंसारी, सुमेर ठाकुर, हातिम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, महमुद्दीन अंसारी, दिलीप यादव, सोनू यादव, मनोज यादव, बबनी सिंह खेरवार, संजय यादव, बबीता कुमारी, उपेंद्र यादव,खुशी कुमारी, सुनीता देवी, सुमन कुमारी, अनीता देवी, सालो देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम पुलिस थाने पर धावा बोला…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

The post खिलाड़ी अनुशासित तरीके से खेलें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी- विलियम कुजूर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow