शहीदों के उत्तराधिकारियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाना उद्देश्य : कमांडेंट।। समेत लोहरदगा की दो खबरें
Lohardaga : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने शहीद जवानों और अधिकारियों के उत्तराधिकारियों को सरकार द्वारा प्रदत सभी लाभ दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है. उक्त बातें शनिवार को सीआरपीएफ के कमांडेंट तरूण कुमार मंडल ने कही. वे सीआरपीएफ के महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर एवं सीआरपीएफ158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार के संयुक्त निर्देश पर लोहरदगा के […]
Lohardaga : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने शहीद जवानों और अधिकारियों के उत्तराधिकारियों को सरकार द्वारा प्रदत सभी लाभ दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है. उक्त बातें शनिवार को सीआरपीएफ के कमांडेंट तरूण कुमार मंडल ने कही. वे सीआरपीएफ के महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर एवं सीआरपीएफ158 बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार के संयुक्त निर्देश पर लोहरदगा के किस्को प्रखंड के ग्राम पंचायत खरकी के हुआहार गांव पहुंचे थे. यहां शहीद शिवनारायण भगत के सम्मान में उनके परिवार वालों से मिलकर प्रोत्साहित किया. इधर सीआरपीएफ के कमांडेंट राहुल कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट तरूण कुमार मंडल, उप निदेशक जीडी देशराज नोडल अधिकारी तथा वाहिनी के अन्य जवानों ने शहीद के परिवार के साथ मिलकर जलपान किया तथा उनके कुशल-क्षेम एवं समस्याओं के बारे में पूछा गया.
कमांडेंट राहुल कुमार ने कहा कि देश हित में शहीद हुए जवानों के उत्तराधिकारियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सीआरपीएफ शुरू से ही कृतसंकल्पित है. मौके पर कई अन्य लोग मौजूद रहे.
लोहरदगा : पशु-पक्षियों के लिए की गई दाना पानी की व्यवस्था
Lohardaga : पशु-पक्षियों के लिए गर्मी में दाना-पानी की जगह-जगह व्यवस्था की जा रही है. ये काम लोहरदगा साइंस फॉर सोसाइटी इकाई एवं बर्मन हाइवे पेट्रोल पंप के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है.
गोरैया, मैना, कबूतर आदि पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए बीएस कॉलेज के पास आदर्श नगर, कार्तिक नगर बस्तियों में एवं राहगीरों के बीच प्रतीक के तौर पर मिट्टी के शिकोरे एवं चावल का वितरण किया गया. रणजी क्रिकेटर आशीष कुमार व क्रिकेटर आकाश खत्री ने कहा कि आवारा पशु हो या मवेशी उसके लिए भी अपने-अपने घरों के बाहर नाद में पानी रखें. वहीं अधिवक्ता देवाशीष कार व सोसाइटी के सचिव राहुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर अग्रवाल ने कहा कि बेजुबानों को अन्न जल देना पुण्य का काम होता है. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्र किशोर प्रसाद, जगतपाल केसरी, डॉ. अशोक आर्या, कमल अग्र, प्रवीन कुमार, शंकर उरांव, प्रोफेसर स्नेह कुमार, दिलीप पटनायक, आलोक कुमार, मनीष कुमार, संदीप वर्मा, सुरेंद्र उरांव आदि लोगों ने भी वितरण किया.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया : अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोलियों से भूना, पैसे लेकर फरार
What's Your Reaction?