घाटशिला : पीएम मोदी की सभा को लेकर एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान

अभेद्य दुर्ग में तब्दील हुआ मऊभंडार 7 आईपीएस, 350 पुलिस पदाधिकारी समेत 2500 जवानों ने संभाली सुरक्षा मेडिकल टीम का हुआ गठन, फूड सेफ्टी ऑफिसर की जांच के बाद मिलेगा पीएम को नास्ता मऊभंडार में सात स्थानों पर किया गया है बैरकेटिंग सभा स्थल से एक किलोमीटर दूर से लोगों को आना होगा पैदल मोदी […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  3
घाटशिला : पीएम मोदी की सभा को लेकर एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
  • अभेद्य दुर्ग में तब्दील हुआ मऊभंडार
  • 7 आईपीएस, 350 पुलिस पदाधिकारी समेत 2500 जवानों ने संभाली सुरक्षा
  • मेडिकल टीम का हुआ गठन, फूड सेफ्टी ऑफिसर की जांच के बाद मिलेगा पीएम को नास्ता
  • मऊभंडार में सात स्थानों पर किया गया है बैरकेटिंग
  • सभा स्थल से एक किलोमीटर दूर से लोगों को आना होगा पैदल
  • मोदी की सभा के पहले हैलीपैड से लेकर मंच तक हुआ पीएम के कारकेड का मॉक ड्रिल
  • एक साथ चला दर्जनों वाहनों का काफिला

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार की सुबह 11 बजे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. मोदी की सभा को लेकर ताम्र प्रतिभा मैदान के सभा स्थल समेत पूरे मऊभंडार क्षेत्र को अभेद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है. कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. मऊभंडार के गोल्फ क्लब मैदान स्थित हैलीपैड स्थल से लेकर सभा स्थल तक क्षेत्र को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. मोदी के आने के पूर्व शनिवार को दिन के दो बजे गोल्फ ग्राउंड स्थित हैलीपैड से सभा स्थल तक पीएम के कारकेड के साथ मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान आगे पीछे पुलिस के अधिकारियों का काफिला और बीच में एक से लेकर 10 नंबर तक की वीआईपी कार जिसमें पीएम बैठेंगे को शामिल किया गया था.

इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया मतदान कराने का प्रशिक्षण

पुलिस सूत्र के अनुसार मोदी की सभा में सुरक्षा को लेकर 7 आईपीएस स्तर के अधिकारी, जिसमें जोनल आईजी अखिलेश झा, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, रेल एसपी प्रवीण पुष्कर, सुंधाशु जैन सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके आलावा राज्य के कई जिलों से 350 से अधिक पुलिस पदाधिकारी के साथ लगभग 2500 जवान को सुरक्षा में तैनात किया गया है. पीएम की सभा को लेकर मंच को भव्य रुप दिया जा रहा है. मोदी की सभा के लेकर मऊभंडार के हर स्थान पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला-पुरुष दोनों को सभा के दौरान ड्यूटी पर लगाया जायेगा. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि मोदी के साथ मंच पर कितने लोग बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : ईको टूरिज्म के रुप में घाघरथी झरना को विकसित करने का कार्य शुरू

सड़क किनारे खड़े लोगों का कर सकते हैं अभिवादन 

पीएम नरेंद्र मोदी हैलीपैड पर उतरने के बाद वाहन से डीबी गेट से सभा स्थल जाने के दौरान मऊभंडार मुख्य पथ के दोनों किनारे बेरीकेटिंग की गई है. शायद सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन करते हुए सभा स्थल पहुंच सकते हैं. उसके बाद वहां पीएम के लिए विशेष तौर पर बनाये गये ग्रीन हाउस में ले जाया जायेगा. वहां पर पीएम तैयार होने के बाद सीधे मंच पर चढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : जलमीनार तो लगा, मगर नहीं मिला कनेक्शन, 15 परिवार पानी की किल्लत से परेशान

मोदी की सभा को लेकर मऊभंडार की बदली तस्वीर

मोदी की सभा को लेकर पूरे मऊभंडार को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है. मोदी जिस रास्ते से आयेंगे, उसे शुक्रवार से ही दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. कंपनी अस्पताल की सड़क के साथ-साथ मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड की सड़क का कालीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों का कहना है कि काश मोदी पहले आते.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

पीएम की सभा स्थल के पूर्व दिशा के गेट से ही मिलेगी लोगों की इंट्री

पीएम के सभा के दौरान आम लोगों को पंडाल के अंदर प्रवेश करने को लेकर ताम्र प्रतिभा मैदान में बने पंडाल में पूर्व दिशा के गेट से बने इन्ट्री प्वाइंट से ही प्रवेश मिलेगा. शनिवार को प्रवेश द्वारा के बनाने का काम तेजी से हो रहा है. बताया जाता है कि लोगों का प्रवेश सुबह साढ़े आठ बजे से ही मैदान में होने लगेगा. गेट में प्रवेश करने वाले लोगों को पुलिसिया जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : गांडेय विधानसभा उपचुनाव : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कल्पना सोरेन का मेगा रोड शो

मेडिकल टीम का किया गया गठन

पीएम मोदी के सभा को लेकर जिला स्तर से सिविल सर्जन जुझार मांझी के नेतृत्व में मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में कुल नौ चिकित्सक हैं, जो हैलीपैड से लेकर सभा स्थल तक तैनात रहेंगे. जहां भी जरुरत पड़ेगी तत्काल मेडिकल सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : डीआरएम ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

फूड सेफ्टी ऑफिसर की जांच के बाद ही पीएम करेंगे नास्ता

बताया जाता है कि पीएम की सभा को लेकर दो दिन पहले से ही फूड सेफ्टी ऑफिसर मऊभंडार पहुंच गये हैं. उनकी उपस्थिति में प्रधानमंत्री के नास्ते का प्रबंध किया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि पीएम के नास्ते में जूस, डाब का पानी, ड्राई फुड्स, मिनरल वाटर का प्रबंध किया गया है. इस सबकी जांच के बाद ही पीएम को नास्ता परोसा जायेगा.

इसे भी पढ़ें : लातेहार : एकल अभियान की बैठक में भाजपा को विजयी बनाने का लिया गया संकल्प

पीएम की सभा को लेकर दिन भर भाजपा की हुई बैठक

मोदी की सभा लेकर शनिवार को भाजपाइयों द्वारा दिन भर बैठकें की गईं. इस दौरान सभा स्थल तक भीड़ को कैसे ले जायेगा जायेगा, उस पर रणनीति तय की गई. बताया जा रहा है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र से लगभग एक लाख लोगों को बस समेत अन्य वाहनों से लाया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को पहले ही सौंप दी गई है.

इसे भी पढ़ें : लातेहार डीसी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow