बोकारो : वोट बहिष्कार की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन, जलमीनार हुई दुरुस्त

चास प्रखंड की करहरिया पंचायत के कटका गांव का मामला Bokaro : चास प्रखंड की करहरिया पंचायत के कटका गांव की सोलर जलमीनार पिछले कई महीने से खराब पड़ी थी. इससे गांव में पेयजल की किल्लत हो गई थी. नाराज ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. ग्रामीणों का कहना था […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  4
बोकारो : वोट बहिष्कार की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन, जलमीनार हुई दुरुस्त

चास प्रखंड की करहरिया पंचायत के कटका गांव का मामला

Bokaro : चास प्रखंड की करहरिया पंचायत के कटका गांव की सोलर जलमीनार पिछले कई महीने से खराब पड़ी थी. इससे गांव में पेयजल की किल्लत हो गई थी. नाराज ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक प्रशासन सोलर जलमीनार दुरुस्त नहीं करवाता है, टोले का एक भी मतदाता इस बर वोट देने नहीं जाएगा. चुनाव बहिष्कार का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली. बोकारो की डीसी विजया जाधव ने चास बीडीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया. बीडीओ प्रदीप कुमार शनिवार को स्वयं गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जलमीनार की खराबी के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पेयजल विभाग की टीम बुलाकर सभी जलमीनारों को दुरुस्त करवाया. प्रशासन की पहल पर ग्रामीणों में खुशी दिखी. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशसान ने उनकी पानी समस्या दूर कर दी है, अब यहों के सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर 25 मई को मतदान में भाग लेने की अपील की.

यह भी पढ़ें : पाकुड़ : झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow