Chaibasa : कांग्रेसियों को राहुल गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत – अशरफ होदा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में चाईबासा आईटीआई परिसर में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में संगठन पर चर्चा की गई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह 15 सूत्री सदस्य अशरफ होदा ने सांगठनिक मामले में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम कांग्रेस जनों को कांग्रेस […] The post Chaibasa : कांग्रेसियों को राहुल गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत – अशरफ होदा appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
Chaibasa : कांग्रेसियों को राहुल गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत – अशरफ होदा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में चाईबासा आईटीआई परिसर में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में संगठन पर चर्चा की गई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह 15 सूत्री सदस्य अशरफ होदा ने सांगठनिक मामले में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम कांग्रेस जनों को कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. जिस तरह से जननायक राहुल गांधी ने प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर सदन में जनता के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. संसद टीवी में राहुल गांधी जी को मिलियन में देखा गया. यह साबित करता है राहुल गांधी देश के सबसे ईमानदार और विश्वसनीय नेता हैं. राहुल गांधी जो बातें सदन में कहा उसे मूर्त रूप देने के लिए लगातार जनता के पास जाकर लोगों के दर्द को सुन रहे हैं. चाहे हाथरस में हुई घटनाक्रम के बाद वहां जाकर पीड़ितों से मिलने की बात हो या गुजरात, मणिपुर जाकर वहां के पीड़ितों से मिलना हो. हम कांग्रेस जनों के लिए उससे बढ़िया सीख और क्या हो सकता है. बैठक में पूर्व बैंक कर्मी अमृत मांझी,मनोहरपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष केशव गोप,जिला युवा कांग्रेस के पूर्व उपध्यक्ष रंजीत कोंगाड़ी, चाईबासा नगर कांग्रेस के थाना अध्यक्ष अशरफ उर्फ विक्की, अजम्बर सुरीन, विशाल गुइया, बिरसा गोप और अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से लगेगा शिविर

The post Chaibasa : कांग्रेसियों को राहुल गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत – अशरफ होदा appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow