Jamshedpur : रेल क्षेत्र में बाधित विकास कार्य शुरू कराएं – मुखिया संघ

नौ सूत्री मांग पत्र सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की Jamshedpur (Sunil Pandey) : मुखिया संघ पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. उपायुक्त के बैठक में व्यस्त रहने के कारण उनके निजी सचिव को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ की कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू ने बताया कि रेल […] The post Jamshedpur : रेल क्षेत्र में बाधित विकास कार्य शुरू कराएं – मुखिया संघ appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
Jamshedpur : रेल क्षेत्र में बाधित विकास कार्य शुरू कराएं – मुखिया संघ
  • नौ सूत्री मांग पत्र सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मुखिया संघ पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. उपायुक्त के बैठक में व्यस्त रहने के कारण उनके निजी सचिव को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ की कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू ने बताया कि रेल क्षेत्र में स्थित पंचायतों में विकास कार्य ठप है. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद को भी मांगों से अवगत कराया है. इसी बीच उपायुक्त के संज्ञान में मामला है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो रहा है. इसलिए उन्हें मांग पत्र सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, पूर्वी किताडीह पंचायत की मुखिया जोबा मांझी,उत्तरी घाघीडीह की मीना देवी, उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा की नीनू कुदादा, उत्तरी किताडीह के मुखिया मनोज कुमार मुर्मू, पश्चिमी घाघीडीह समेत अन्य पंचायतों के मुखिया एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कांग्रेसियों को राहुल गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत – अशरफ होदा

संघ की ये है मांगें

रेल एरिया एवं हाउसिंग कॉलोनी में पंचायत फंड से बंद विकास कार्य प्रारंभ हो, पंचायत स्तर का सभी कार्य पंचायत सचिवालय से ही संचालित हो, पंचायत समन्वय समिति की बैठक में पंचायतस्तरीय पदाधिकारी की उपस्थित रहे, लंबित पेंशन आवेदन की जल्द स्वीकृति मिले तथा बकाया का भुगतान हो, वीएलई मैनेजर से मुखिया का को-ऑर्डिनेशन बैठक किया जाए, जेएसएलपीएस से पंचायत का समन्वय स्थापित हो, मुखिया को 14 विभाग एवं 29 विषय पर पूर्ण अधिकार प्रदान किया जाय, कई पंचायत में काफी दिनों से सोलर जल मीनार की मरम्मत करायी जाय एवं बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना अविलंब चालू हो.

The post Jamshedpur : रेल क्षेत्र में बाधित विकास कार्य शुरू कराएं – मुखिया संघ appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow