Bahragora : बागड़ाचूड़ा गांव में निकाली गई महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा

Bahragora (Himansu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत केसरदा पंचायत के बांगराचुड़ा गांव में मंगलवार को भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया. रथयात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. इसमें छोटे बच्चों और महिलाओं में रथ खींचने का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला. वहीं रथयात्रा बांगराचुड़ा बलिया बाबा आश्रम […] The post Bahragora : बागड़ाचूड़ा गांव में निकाली गई महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
Bahragora : बागड़ाचूड़ा गांव में निकाली गई महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा

Bahragora (Himansu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत केसरदा पंचायत के बांगराचुड़ा गांव में मंगलवार को भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया. रथयात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. इसमें छोटे बच्चों और महिलाओं में रथ खींचने का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला. वहीं रथयात्रा बांगराचुड़ा बलिया बाबा आश्रम से शुरू हुआ तथा मौसी बाड़ी की ओर रवना हुई. रथ पर सवार होकर प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी पहुंचे. गाजे-बाजे के साथ निकली रथयात्रा में अनेक श्रद्धालु शामिल थे. वहीं आश्रम के सेवानंद दास ने पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को लेकर 15 जुलाई से लगेगा शिविर

 

The post Bahragora : बागड़ाचूड़ा गांव में निकाली गई महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow