युवाओं के सपने व भविष्य हेमंत सरकार ने बेच दिए : सांसद मनीष

Hazaribagh: झारखंड में कथित रूप से व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार और हेमंत सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 23 अगस्त को रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तत्वावधान में आयोजित युवा आक्रोश रैली को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा, हजारीबाग के जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय की अध्यक्षता में सांसद सेवा कार्यालय […] The post युवाओं के सपने व भविष्य हेमंत सरकार ने बेच दिए : सांसद मनीष appeared first on lagatar.in.

Aug 20, 2024 - 17:30
 0  2
युवाओं के सपने व भविष्य हेमंत सरकार ने बेच दिए : सांसद मनीष

Hazaribagh: झारखंड में कथित रूप से व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार और हेमंत सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 23 अगस्त को रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तत्वावधान में आयोजित युवा आक्रोश रैली को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा, हजारीबाग के जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय की अध्यक्षता में सांसद सेवा कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें विशेषरूप से क्षेत्रीय सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग भाजपा संगठन प्रभारी अशोक उपाध्याय, हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह आदि शामिल हुए. भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजकरण पांडेय ने बताया कि भाजयुमो के बैनर तले संपूर्ण झारखंड से लाखों युवा 23 अगस्त को रांची पहुंचेंगे और सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

आक्रोश रैली को लेकर युवा खासा उत्साहितः राजकरण 

पांडेय ने बताया कि हजारीबाग के युवा भी इस युवा आक्रोश रैली को लेकर खासा उत्साहित हैं और हेमंत सरकार द्वारा युवाओं को किए गए वादा पूरे नहीं होने से खफा युवा हुंकार भरने और आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को हटाने को तैयार हैं. मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है, छला है. राज्य सरकार द्वारा जो भी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई है, वह सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. नामकुम जेई एग्जाम के भ्रष्टाचार के जो मास्टरमाइंड हैं, उसको अभी तक सरकार गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आंगनबाड़ी सेविका, सहायक शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी अभी भी आंदोलन कर रहे हैं. चुनाव के समय किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. झारखंड में बड़े स्तर पर नियुक्तियां फिक्स हैं और नियुक्ति घोटाले हुए हैं. झारखंड के युवाओं के सपने व भविष्य को झामुमो-कांग्रेस- राजद सरकार ने बेच दिया है.

युवा आक्रोश रैली की तैयारी अंतिम चरण में हैः अशोक

अशोक उपाध्याय ने कहा कि युवा आक्रोश रैली की तैयारी अंतिम चरण में है. यह रैली ऐतिहासिक होगी. विवेकानंद सिंह ने बताया कि आगामी मुख्यमंत्री का आवास घेरने के बाद मोरहाबादी में सभा होगी. हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है. हजारीबाग जिले के प्रत्येक मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर से युवा इस आक्रोश रैली में भाग लेंगे. हजारीबाग से लगभग 200 बस और सैकड़ों सवारी गाड़ी से करीब 20 हज़ार युवा रांची जाएंगे. प्रेस वार्ता में हजारीबाग जिला भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद देव, वरिष्ठ भाजपा नेता केपी ओझा, जिला मंत्री जयनारायण कुशवाहा, दिनेश सिंह राठौड़, जिला मीडिया सह प्रभारी विवेक जोशी, चौधरी प्रसाद, विजय वर्मा, रंजन चौधरी आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – कोलकाता रेप-हत्या मामला : SC का कड़ा रुख, कहा, देश एक और दुष्कर्म का इंतजार नहीं कर सकता…

The post युवाओं के सपने व भविष्य हेमंत सरकार ने बेच दिए : सांसद मनीष appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow