जमशेदपुर में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,पायलट की तलाश जारी

Ranchi: जमशेदपुर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक दल का पता नहीं चल पाया है. विमान में दो चालक सवार थे. उम्मीद की जा […] The post जमशेदपुर में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,पायलट की तलाश जारी appeared first on lagatar.in.

Aug 20, 2024 - 17:30
 0  2
जमशेदपुर में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,पायलट की तलाश जारी

Ranchi: जमशेदपुर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक दल का पता नहीं चल पाया है. विमान में दो चालक सवार थे. उम्मीद की जा रही है कि विमान की क्रैश लैंडिंग के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे. फिलहाल दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन के 11 बजे एक ट्रेनी विमान ने सोनारी एयरपोर्ट उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खोजबीन में जुटे हुए थे. विमान का पता चल गया है. विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें – अजमेर 1992 केस : 100 से अधिक लड़कियों  के यौन शोषण मामले में छह को आजीवन कारावास    

दो साल पहले भी हुई थी घटना

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर 16 मार्च 2022 को पायलट प्रशिक्षण केंद्र, अलकेमिस्ट एविएशन का एक प्रशिक्षु विमान, छह सीटर डबल इंजन पाइपर सेसना दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति व प्रशिक्षु सत्यजीत बाल-बाल बच गए थे. उन्हें हल्की चोटें आई थी. प्रशिक्षु पायलट को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन लैडिंग के समय विमान का अगला चक्का नहीं खुला. जिसके कारण विमान रनवे पर छूते ही घिसटते चली गई. घटना के समय विमान की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया अलर्ट: मंईयां योजना को लेकर राशि हस्तांरित कॉल पूरी तरह फर्जी

The post जमशेदपुर में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,पायलट की तलाश जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow