धनबाद : आम की बागवानी से तोपचांची के किसानों में आई खुशहाली- बीडीओ

Topchanchi : तोपचांची प्रखंड के चितरपुर पंचायत भवन में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेले में किसानों ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने बगान में उपजे आम के फलों का प्रदर्शन किया. बीडीओ फणीश्वर रजवार ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने आम की अलग-अलग वेराइटी […] The post धनबाद : आम की बागवानी से तोपचांची के किसानों में आई खुशहाली- बीडीओ appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  3
धनबाद : आम की बागवानी से तोपचांची के किसानों में आई खुशहाली- बीडीओ

Topchanchi : तोपचांची प्रखंड के चितरपुर पंचायत भवन में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेले में किसानों ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने बगान में उपजे आम के फलों का प्रदर्शन किया. बीडीओ फणीश्वर रजवार ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने आम की अलग-अलग वेराइटी की फसल व उसमें लागत के बारे मे विस्तार से चर्चा की. कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों को नि:शुल्क आम बागवानी योजना का लाभ दिया गया है. इससे किसानों में खुशहाली आई है. उनकी आमदनी बढ़ी है. अपने बगान में उपजे आम को बेचकर वे अच्छी कमाई कर रहे हैं. मौके पर मुखिया सीताराम महतो, निरंजन मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : विकास योजनाओं में पारर्शिता बरतें अधिकारी- हफीजुल

The post धनबाद : आम की बागवानी से तोपचांची के किसानों में आई खुशहाली- बीडीओ appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow