हजारीबाग: पीएम आदर्श ग्राम चपवा में घुसा बारिश का पानी

Hazaribagh: सदर प्रखंड की भेलवारा पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम चपवा में जलनिकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क से सीधे लोगों के घरों तक में घुस रहा है. खतियानी परिवार के लोगों ने इस संबंध में बैठक कर निराशा व्यक्त की. लोगों ने कहा कि काली सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत में […] The post हजारीबाग: पीएम आदर्श ग्राम चपवा में घुसा बारिश का पानी appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  3
हजारीबाग: पीएम आदर्श ग्राम चपवा में घुसा बारिश का पानी

Hazaribagh: सदर प्रखंड की भेलवारा पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम चपवा में जलनिकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क से सीधे लोगों के घरों तक में घुस रहा है. खतियानी परिवार के लोगों ने इस संबंध में बैठक कर निराशा व्यक्त की. लोगों ने कहा कि काली सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत में किया गया है. लेकिन नाली का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है. इसका बड़ा कारण है पूर्व में बने घरों का सड़क से नीचे हो जाना. सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण बारिश का पानी दोनों किनारे से घरों में घुस जाता है.

गांव के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे

स्थानीय निवासी और खतियानी परिवार के सदस्य मोहम्मद हकीम ने कहा कि गांव में कई समस्याएं हैं. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन और सदर अंचल कार्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी को इस बात की सूचना दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में गांव के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों की मांग है कि चपवा गांव में ही एक बूथ जिला प्रशासन बनाए, क्योंकि लगभग 400 से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सलैया और बोचो गांव जाना पड़ता है. इसके कारण काफी लोग वोट नहीं दे पाते हैं. बैठक में खतियानी परिवार के बाबू भाई विद्रोही, सईद अहमद, अशोक राम, शंभू ठाकुर, बिंदु देवी, सुरेश महतो, अमर कुमार, बीबोधी साव, प्रदीप मेहता, आशा देवी, अनवर हुसैन आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें –  मॉस्को :  पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, भारत ने जिस तेजी से विकास किया है, उससे दुनिया आश्चर्यचकित है..

The post हजारीबाग: पीएम आदर्श ग्राम चपवा में घुसा बारिश का पानी appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow