Chaibasa : पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर की जांच
Chaibasa (Sukesh Kumar) : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित युवा जन आक्रोश रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी, चाईबासा, खूंटी और रांची में पुलिस प्रशासन रोक कर जांच की. इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया […] The post Chaibasa : पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर की जांच appeared first on lagatar.in.
Chaibasa (Sukesh Kumar) : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित युवा जन आक्रोश रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी, चाईबासा, खूंटी और रांची में पुलिस प्रशासन रोक कर जांच की.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
पूर्व सांसद व पूर्व सीएम ने जताई आपत्ति
मौके पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने इस जांच को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है और यह हेमंत सरकार की डर का संकेत है. गीता कोड़ा ने वीडियो बनाकर रोकने वाले पुलिस अधिकारियों से पूछा कि क्या उनके पास इन्हें रोकने का कोई आदेश है, अगर है तो दिखाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह से परेशान करने का क्या मतलब है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : झारखंडियों के खिलाफ हर साजिश का जवाब वोट से देंगे – जोबा माझी
हेमंत सरकार पर लगे आरोप
पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार पूरी तरह से डर गई है और जांच के बहाने रोक-रोक कर उक्त कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड का युवा त्रस्त और परेशान है, क्योंकि हेमंत सरकार ने उन्हें ठगा है. सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब अपने वादे से मुंह मोड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है, कार्य नहीं करती.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रूंगटा की रेलवे साइडिंग पर रैक लोडिंग का काम ठप
The post Chaibasa : पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर की जांच appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?