Gudabanda : भाखर स्थित स्वर्णरेखा नदी का पुल हुआ जर्जर, मरम्मत की मांग
Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड को पिताजुड़ी होते हुए नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली भाखर स्थित स्वर्णरेखा नदी का पुल जर्जर हो गया है. पुल के ज्वांइट्स में दरारें पड़ने लगी हैं. ढलाई उखड़ने से सरिया बाहर निकल गया है. पुल के गार्डवाल में भी दरार पड़ गई है. रखरखाव के अभाव में […] The post Gudabanda : भाखर स्थित स्वर्णरेखा नदी का पुल हुआ जर्जर, मरम्मत की मांग appeared first on lagatar.in.
Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड को पिताजुड़ी होते हुए नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली भाखर स्थित स्वर्णरेखा नदी का पुल जर्जर हो गया है. पुल के ज्वांइट्स में दरारें पड़ने लगी हैं. ढलाई उखड़ने से सरिया बाहर निकल गया है. पुल के गार्डवाल में भी दरार पड़ गई है. रखरखाव के अभाव में पुल जर्जर हो रहा है. पूर्व पंसस पवन कुमार ने बताया कि पुल पार करने से लोग भयभीत हो रहे हैं. आशंका है कि बरसात में जब नदी का वेग काफी अधिक होता है कोई अनहोनी ना हो जाये. लगभग 15 वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण किया गया है. निर्माण के बाद से अबतक किसी प्रकार के रखरखाव का कार्य नहीं किया गया है. पुल निर्माण से पहले ग्रामीण नाव से नदी पार कर हाईवे तक जाते थे. इस पुल से प्रखंड के 50 हजार लोग आवागमन करते हैं. पवन कुमार और उप मुखिया सुखदेव नायेक ने इस पुल की जल्द मरम्मत की मांग प्रशासन से की है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला में विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारी पूरी
The post Gudabanda : भाखर स्थित स्वर्णरेखा नदी का पुल हुआ जर्जर, मरम्मत की मांग appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?