ICAI ने CA इंटर और फाइनल का रिजल्ट किया जारी, 11,041 उम्मीदवार क्वालिफाई, यहां करें चेक
NewDelhi : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2024 में आयोजित CA (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या icai.org या icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीए ग्रुप 1 इंटर परीक्षा में 1,17,764 उम्मीदवार शामिल हुए थे. […]
NewDelhi : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2024 में आयोजित CA (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या icai.org या icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीए ग्रुप 1 इंटर परीक्षा में 1,17,764 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसमें से 31,978 उम्मीदवारों यानी 27.15 प्रतिशत ने क्वालिफाई किया है. वहीं सीए ग्रुप 2 इंटर परीक्षा में कुल 71,145 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 13,008 (18.28 प्रतिशत) पास हुए हैं. सीए ग्रुप 1 और ग्रुप 2 इंटर परीक्षा में कुल 59,956 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से 11,041 (18.42 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है.
Important Announcement – CA. Ranjeet K. Agarwal, President with CA. Charanjot Singh Nanda, Vice President along with ICAI Exam Committee Members signed the result of Chartered Accountants Final and Intermediate Examinations held in May 2024 at Delhi today!#ICAIat75 #ICAIResults pic.twitter.com/E4mBVQ5R7d
— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) July 11, 2024
सीए फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने किया टॉप
ICAI के ऑफिशियल एक्स हैंडल के अनुसार, CA फाइनल परीक्षा में नयी दिल्ली के शिवम मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया है. शिवम 500 नंबर लाकर टॉप किया है. वहीं दिल्ली की वर्षा अरोड़ा 480 अंक के साथ सेकेंड टॉपर है. जबकि किरण राजेंद्र सिंह मनराल (मुंबई) और गिलमन सालीम अंसारी (नवी मुंबई) 477 अंक लाकर थर्ड टॉपर रहे. वहीं CA (सीए) इंटरमीडिएट परीक्षा में भिवाड़ी (राजस्थान) का कुशाग्र रॉय ने 538 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक (AIR) वन हासिल किया है, इसी तरह अकोला (महाराष्ट्र) के युग सचिन करिया और भायंदर (महाराष्ट्र) के यज्ञ ललित चंदक ने 526 अंक लाकर AIR 2 हासिल किया है. वहीं नयी दिल्ली के मनित सिंह भाटिया और मुंबई के हिरेश कसिरमका ने 519 अंक लाकर AIR 3 हासिल किया है.
ICAI congratulates all the toppers of the CA Final and Intermediate examinations held in May 2024. Keep shining and inspiring others with your achievements. Best wishes for a bright and successful future! #ICAIResults #ICAIat75 pic.twitter.com/nfyMj6RuDU
— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) July 11, 2024
ऐसे चेक करें CA इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे
- – ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जायें
- – होमपेज पर CA फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
- – रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
- – ICAI CA स्कोरकार्ड सबमिट करें.
- – इसके बाद स्क्रीन पर आपको रिजल्ट दिखेगा.
- – रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
इस दिन हुई थी ग्रुप 1 और 2 के लिए सीए फाइनल की परीक्षा
बता दें कि आईसीएआई ने मई 2024 इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप 1) 3, 5 और 9 मई को आयोजित की थी. जबकि ग्रुप 2 इंटर परीक्षा 11, 15 और 17 मई को हुई थी. ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा 2, 4 और 8 मई को आयोजित की गयी थी. जबकि ग्रुप 2 के लिए सीए फाइनल की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की गयी थी.
What's Your Reaction?