ICC टेस्ट रैंकिंग : ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के रचिन लंबी छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल

NewDelhi :  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हालांकि टॉप 2 की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है. इस रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज ”जो रूट” शीर्ष पर काबिज हैं. हालांकि इससे पहले उनकी रेटिंग 932 थी, जो अब घटकर 917 पर आ गयी है. रेटिंग घटने के बाद भी वो […] The post ICC टेस्ट रैंकिंग : ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के रचिन लंबी छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल appeared first on lagatar.in.

Oct 23, 2024 - 17:30
 0  1
ICC टेस्ट रैंकिंग :  ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के रचिन लंबी छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल

NewDelhi :  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हालांकि टॉप 2 की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है. इस रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज ”जो रूट” शीर्ष पर काबिज हैं. हालांकि इससे पहले उनकी रेटिंग 932 थी, जो अब घटकर 917 पर आ गयी है. रेटिंग घटने के बाद भी वो नंबर वन पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 821 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. जबकि हैरी ब्रूक दूसरे पायदान से फिसलकर 803 रेटिंग के साथ तीसरे में पहुंच गये हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 780 रेटिंग के साथ नंबर 4 पर बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ भी 757 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं.

ऋषभ पंत ने 9वें से छलांग लगाकर छठें स्थान पर पहुंचे

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने साथी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वह टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर छठें स्थान पर पहुंच गये हैं. विराट कोहली को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन वे अभी भी टॉप 10 में बरकरार हैं.  विराट कोहली 720 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर चले गये हैं. कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन भी 720 रेंटिंग के साथ 8वें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों में शुमार उस्मान ख्वाजा को छठे से फिसलकर 728 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर आ पहुंचे हैं. वहीं श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 716 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गये हैं. पहले वह 11वें स्थान पर थे.

रचिन रवींद्र लंबी छंलाग लगाकर 36वें से 18वें पर पहुंचे

इंग्लैंड के बेन डकेट तीन पायदान चढ़कर 706 रेटिंग के साथ 11वें स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र टॉप-20 में शामिल हो गये हैं. न्यूजीलैंड के नजरिए से रविंद्र 36 पायदान ऊपर आकर 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं. उन्होंने 134 और नाबाद 39 रन की पारी खेली थी, जिससे मेहमान टीम को 1988 के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत मिली थी. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 12 पायदान ऊपर 36वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

बाबर, रिजवान व सऊद को पछाड़कर पाक के सर्वोच्च रेटिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बने सलमान 

पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान अली आगा ने दूसरे मैच में 31 और 63 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद वह आठ स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं. मेहमान टीम ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर घरेलू मैदान पर टेस्ट जीत का सूखा खत्म किया था. सलमान ने अपनी पिछली चार टेस्ट पारियों में से तीन में 50 रन बनाये हैं. अब वह अपने साथी बाबर आजम (19वें), मोहम्मद रिजवान (21वें) और सऊद शकील (27वें) को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के सर्वोच्च रेटिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बन गये हैं. पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दो पारियों में 11 विकेट लेने के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर वापस आ गये हैं. जबकि उनके साथी साजिद खान उसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद 22 पायदान की छलांग लगाकर 50वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

The post ICC टेस्ट रैंकिंग : ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के रचिन लंबी छलांग लगाकर टॉप-20 में शामिल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow