IG और DIG महीने में एक बार महिला एवं बच्चों से संबंधित कांडों की करें समीक्षा: DGP
Ranchi: महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को समीक्षा की. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी महीने में एक महिला एवं बच्चों से संबंधित कांडों की समीक्षा करें. इसके अलावा उन्होंने जिले […]

Ranchi: महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को समीक्षा की. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी महीने में एक महिला एवं बच्चों से संबंधित कांडों की समीक्षा करें. इसके अलावा उन्होंने जिले के एसपी को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों में महिला कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्कूल, महिला हॉस्टल, मॉल जगहों पर संगठित रूप से महिला हेल्पडेक्स खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
महिला हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार करने का निर्देश
डीजीपी ने जिले के एसपी को कहा कि अपने जिला में महिला हेल्पलाईन नम्बर, पुलिस कंट्रोल नम्बर को सार्वजनिक स्थल, ऑटो रिक्शा, सिटी बस, महिला महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि पुलिस को गुप्त रूप से भी सूचना मिल सके एवं आवश्यक कार्रवाई की जा सके. सभी जिलों में महिला थाना प्रभारी, महिला पुलिस पदाधिकारी, निर्भया शक्ति समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से महिला बहुल संस्थान में जाकर महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनकर विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगी. सभी एसपी महिला पीड़िता मुआवजा से संबंधित लंबित एवं वर्त्तमान मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करेंगे और मिलने वाली मुआवजा राशि को महिलाओं के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें – मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आये मोहम्मद शमी, रोजा नहीं रखने पर बरेली के मौलाना बरसे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






