INDIA गठबंधन की बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारा गठबंधन 295 सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगा
New Delhi : लोकसभा चुनाव परिणाम और एक्जिट पोल शुरू होने से पहले दिल्ली में INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार दोपहर तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर शुरू हुई. सूत्रों के अनुसार है बैठक में चुनाव बाद INDIA गठबंधन की आगे की रणनीति क्या होगी, उस पर चर्चा हो रही […]
New Delhi : लोकसभा चुनाव परिणाम और एक्जिट पोल शुरू होने से पहले दिल्ली में INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार दोपहर तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर शुरू हुई. सूत्रों के अनुसार है बैठक में चुनाव बाद INDIA गठबंधन की आगे की रणनीति क्या होगी, उस पर चर्चा हो रही है. बैठक में गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. INDIA गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आचोजन किया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा गठबंधन 295 +सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगा.
VIDEO | INDIA bloc leaders show victory sign after their meeting at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge in Delhi. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/sHTsx5skul
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Visuals of the INDIA alliance meeting being held at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge in Delhi. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/uHtlTvxUwL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
राहुल गांधी ने कहा, 4 जून को एक नया सवेरा होने वाला है
बैठक में सोनिया गांधी, शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला ,जेएमएम से सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, केसी वेणुगोपाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चडढा, राम गोपाल यादव समेत इंडी गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हुए हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं हुई हैं.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इंडिया गठबंधन की इस बैठक से अनुपस्थित हैं. इस बैठक से पूर्व राहुल गांधी ने आज शनिवार को कहा कि 4 जून को एक नया सवेरा होने वाला है. बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का अंतिम दौर है. शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी.
What's Your Reaction?