Jadugora : कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय हुआ माहौल

भागवत कथा जिंदगी जीने का सिखाती है कला :  पंडित दीपक शास्त्री Jadugora :    नरवा पहाड़ स्थित शंकर दा गांव में आज मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जो 30 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्याओं ने कलश यात्रा निकली. जिसकी अगुवाई अयोध्या से आये कथा वाचक […]

Dec 24, 2024 - 17:30
 0  2
Jadugora :  कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय हुआ माहौल
  • भागवत कथा जिंदगी जीने का सिखाती है कला :  पंडित दीपक शास्त्री

Jadugora :    नरवा पहाड़ स्थित शंकर दा गांव में आज मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जो 30 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्याओं ने कलश यात्रा निकली. जिसकी अगुवाई अयोध्या से आये कथा वाचक पंडित दीपक शास्त्री, अनिल भक्त और पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल ने की. इस कलश यात्रा से पूरा गांव भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रजत भक्त, शंकर भक्त,अमित कुमार भक्त,बिमल कुमार भक्त , गणेश चंद्र भक्त , चित्रा रंजन भक्त, समेत समस्त ग्रामीणों ने अहम योगदान दिया.

भागवत कथा के जरिये भगवान से जुड़कर को जीवन को बना सकते हैं स्वर्ग 

मौके पर कथा वाचक दीपक शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा जिंदगी जीने की कला सिखाती है. भागवत कथा में बताये गये ज्ञान को जीवन में आत्मसात कर सीधे भगवान से जुड़ सकते हैं. इससे जीवन सार्थक होता है. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद करुणा मय मंडल व अनिल भक्त ने कहा कि विश्व शांति, सनातन समृद्धि व सृष्टि सुरक्षा को लेकर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शंकर दा गांव में किया गया है. कार्यक्रम का समापन आगामी 30 दिसंबर को होगा. उन्होंने आगे कहा कि भागवत कथा के जरिये भगवान से जुड़ाव कर जीवन को स्वर्ग बनाया जा सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow