लातेहार, पलामू, रामगढ़ और चतरा में आगजनी व गोलीबारी करने वाला PLFI उग्रवादी अरेस्ट, 20 मामलों में था वांछित
Latehar: लातेहार, पलामू, रामगढ़ और चतरा में आगजनी व गोलीबारी करने वाला पीएलएफआई उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप गिरफ्तार हुआ है. एसपी कुमार गौरव को मिली को सूचना के आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास […]

Latehar: लातेहार, पलामू, रामगढ़ और चतरा में आगजनी व गोलीबारी करने वाला पीएलएफआई उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप गिरफ्तार हुआ है. एसपी कुमार गौरव को मिली को सूचना के आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है. एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ रामगढ़, चतरा, लातेहार और पलामू जिले के अलग-अलग थानों में कुल 20 मामले दर्ज हैं. लंबे समय से उग्रवादी संदीप फरार चल रहा था, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. संदीप लातेहार जिला में व्यक्तियों और कम्पनियों से लेवी वसूली, आगजनी और फायरिंग करने में शामिल रहा है.
इसे भी पढ़ें –कर्मियों के रिटायरमेंट से 3 माह पहले GPF में कटौती करने वाले अफसर नपेंगे, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
What's Your Reaction?






